Delhi Police Action: आचार संहिता उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, हजारों लीटर शराब और 74 किलो ड्रग्स बरामद

Delhi police Arrested three accused
X
दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के दौरान अवैध गतिविधियों से जुड़े 13 हजार से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से इसकी पूरी रिपोर्ट जारी की गई है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग द्वारा राजधानी में 7 जनवरी से आचार संहिता लागू की गई है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कुल 402 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने 7 से 19 जनवरी तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जारी की है।

अवैध शराब के मामलों में 622 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अवैध शराब से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान अलग-अलग मामलों में 622 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 36 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक है। दिल्ली पुलिस का ओर से यह कार्रवाई आचार संहिता लागू होने के बाद की गई है।

आचार संहिता उल्लंघन के 402 मामले दर्ज

दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस द्वारा 19 जनवरी तक कार्रवाई करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करने के कुल 402 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के तहत 219 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनके पास से 212 अवैध हथियार और 295 कारतूस बरामद किए हैं।

ड्रग तस्करी के इतने आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े मामलों में 88 आरोपियों पर शिकंजा कसा है। इस दौरान आरोपियों के पास से 74.8 किलो नशीले पदार्थ बरामद किए गए, जिसकी कीमत करीब 15.54 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 3 करोड़ से ज्यादा नगद रुपए और 37.4 किलों चांदी भी बरामद की गई है।

वाहनों पर भी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने शराब और ड्रग्स से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने के अलावा वाहनों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है। शहर में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक पुलिस की ओर से 425 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त अवैध गतिविधियों और कार्यों से जुड़े कुल 13,254 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में डार्क वेब गिरोह का पर्दाफाश: 2.1 करोड़ रुपए का गांजा जब्त, क्राइम ब्रांच ने इस तरह आरोपियों को दबोचा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story