दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 14 फीसदी बढ़ी, CM Kejriwal ने जताई खुशी, कहा- मुझे सोने से पहले मीलों चलना...

Delhi Per Capita Income: केजरीवाल सरकार ने शनिवार को अपनी सांख्यिकी हैंडबुक-2023 जारी करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,89,529 रुपये से बढ़कर 4,44,768 रुपये हो गई, जो राष्ट्रीय औसत से 158 फीसदी ज्यादा है। राजधानी की बसों में 4.1 मिलियन से अधिक यात्राएं की गईं हैं। इस आकड़े पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है।
सीएम केजरीवाल ने जताई खुशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस डेटा पर खुशी जाहिर करते हुए आज पोस्ट कर कहा कि यह किसी भी एक साल में किसी भी राज्य में प्रति व्यक्ति आय में भारी बढ़ोतरी है। इसे 2 करोड़ दिल्लीवासियों और दिल्ली सरकार की दिन-रात की मेहनत से हासिल किया गया है। पिछले नौ सालों में कई दूरदर्शी कदम उठाए गए हैं। लेकिन अभी और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।
आतिशी ने जारी की हैंडबुक
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 2023 में सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में नए मानक हासिल किए हैं। दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में बेहतर सुधार किया है। औसतन 41 लाख यात्रियों ने बस में सफर किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति का नेतृत्व कर रही है और शहर में इस समय सड़कों पर 7,200 बसें हैं, जिनमें 1,300 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal PC: 'मेरी ताकत मेरी ईमानदारी', ED को सीएम केजरीवाल का जवाब
बिजली बिल को लेकर क्या कहा
आतिशी ने कहा कि 2021-22 की तुलना में, दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 2.8 लाख बढ़ गई और 2022-23 में 1 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन जोड़े गए। केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली योजना, जिसमें 200 यूनिट तक उपयोग फ्री है। उसके तहत 2022-23 में जीरो बिल के 3.41 करोड़ उपभोक्ता हैं। आतिशी, जिनके पास बिजली विभाग भी है, ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं में लगातार बढ़ोतरी और बढ़ती मांग के बावजूद, दिल्ली सरकार ने लोगों को बिजली की कमी नहीं होने दी।
आतिशी बोलीं- बुजुर्गों और बेटियों का भी रखा ध्यान
आतिशी ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार बुजुर्गों और बेटियों का भी ध्यान रखती है। 2023 में, 4.07 लाख बुजुर्ग पेंशनभोगी थे और 1.70 लाख लड़कियों को लाडली योजना से फायदा हुआ। 2023 में कुल 11,570 लोगों को मुख्यमंत्री की कोविड-19 परिवार वित्तीय सहायता योजना का फायदा मिला। दिल्ली लाडली योजना के तहत शहर में जन्म लेने वाली बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है।
