महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडन मामले ने पकड़ा तूल: अकबर रोड साइन बोर्ड पर पोती कालिख, बोले- अपमान नहीं सहेंगे

Maharana Pratap statue vandalized in Kashmiri Gate Delhi
X
दिल्ली के कश्मीरी गेट पार्क में मूर्ति खंडित मामले ने पकड़ा तूल।
Delhi News: दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पार्क में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीती रात कुछ युवाओं ने अकबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पाती और कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अपमान नहीं सहा जाएगा। 

Delhi News: हाल ही में दिल्ली के कश्मीरी गेट के कुदेसिया पार्क में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया। करणी सेना ने आरोप लगाया कि महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडित की गई है। उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत कर मामले की जांच की मांग की। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने कहा कि MCD से भी इस मामले की जानकारी ली जाएगी। इस मामले को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ अज्ञात लोगों ने 'अकबर रोड' के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी।

'महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहन करेंगे'

इन लोगों ने दावा किया कि दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पार्क में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। भारत महाराणा प्रताप का अपमान बिल्कुल सहन नहीं करेगा। साथ ही अमित राठौर नाम के शख्स ने पुलिस प्रशासन और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडन मामले में जो लोग भी आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े हो सकते हैं कालिख पोतने वाले लोग

कालिख पोतने वाले समूह से विजय नाम के शख्स ने कहा कि 'हम लोग लगातार अकबर, बाबर जैसे अतिक्रमणकारियों के साइन बोर्ड हटवाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार अपनी आंखें खोले और इस मामले में फैसला ले। हम सभी लोगों से सवाल करना चाहते हैं कि अकेले हम ही ऐसा क्यों कर रहे हैं, समाज के और लोग कहां हैं?' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अकबर रोड' के साइन बोर्ड पर कालिख पोतने वाले लोग हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े हुए हो सकते हैं। अमित राठौर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक होने के बारे में लिखा है। हालांकि अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा, एक हफ्ते में काटे 512 लोगों के चालान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story