New Delhi Stampede: रेलवे ने किया मुआवजे राशि का ऐलान, मृतकों और घायलों को मिलेगा इतना पैसा

New Delhi Hadsa
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की तस्वीर।
New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। रेलवे ने उनके लिए मुआवजे राशिका ऐलान कर दिया है।

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात भीषण हादसा हो गया है। महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है। इसके अलावा 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। रेलवे ने इस भगदड़ में जान गंवाने और गंभीर रूप से घायलों और मामूली रूप से घायलों के लिए मुआवजे राशि का ऐलान किया है। चलिए बताते हैं कितनी राशि का मुआवजा मिलेगा।

कितनी मिलेगी मुआवजे राशि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भगदड़ में जिन 18 लोगों की जान गई है, उनमें से 9 महिलाएं, 4 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं। इन 18 मृतकों में 9 लोग बिहार के हैं। रेलवे ने मुआवजे राशि का ऐलान किया है, इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। रेलवे ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी, इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि जो कम घायल हैं, उन्हें एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस भगदड़ को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

पीएम मोदी ने भी इस भगदड़ पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़: 3 बच्चों सहित 18 की मौत; प्रयागराज जाने वालों की अचानक भीड़ बढ़ने से हुआ हादसा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story