दिल्ली से राजस्थान के बीच फर्राटा भरेगी नमो भारत ट्रेन: गुरुग्राम में बनेंगे 17 स्टेशन, जानें कब तक होगी तैयार?

Namo Bharat Train from Delhi to Rajasthan
X
दिल्ली से राजस्थान तक चलेगी नमो भारत ट्रेन।
Namo Bharat Train:  दिल्ली से हरियाणा और राजस्थान के बीच सफर और भी ज्यादा आसान होने वाला है। इस रूट पर नमो भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली से राजस्थान के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने के लिए नई डीपीआर तैयार कर ली है। डीपीआर के अनुसार, दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन चलेगी। नई डीपीआर हरियाणा सरकार को मंजूरी के लिए भेज दी गई है।

पुरानी डीपीआर में केंद्र सरकार ने किए बदलाव
बता दें कि इससे पहले इस प्रोजेक्ट के लिए एक डीपीआर तैयार की जा चुकी थी, जिसके अनुसार दिल्ली के सराय रोहिल्ला से नमो भारत ट्रेन की शुरुआत होनी थी। आगे चलकर ये ट्रेन गुरुग्राम के कापसहेड़ा बॉर्डर से होते हुए अतुल कटारिया चौक और महाराणा प्रताप चौक होते हुए दिल्ली-जयपुर सिग्नेचर टावर के पास जाकर निकलनी थी। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से पुराने रूट में कुछ बदलाव कर दिए ग‌ए हैं। इसी कारण अब नई डीपीआर बनाई गई है।

हरियाणा सरकार को भेजी गई डीपीआर
जानकारी के अनुसार, नई डीपीआर मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजी गई है। अगर ये डीपीआर पास हो जाती है, तो अनुमान है कि साल 2031 तक नमो भारत ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए 35,743 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है।

क्या है नया रूट?
नए रूट के अनुसार, नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर दिल्ली आईएनए, मुनिरका और एरोसिटी को क्रॉस करके दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी, राजीव चौक, इफको चौक, हीरो होंडा चौक, बिलासपुर चौक, खेड़की दौला, पंचगांव, रेवाड़ी से होते हुए राजस्थान में नीमराना तक जाएगी। इस ट्रेन के चलने के बाद दिल्ली से राजस्थान के बीच सफर सुगम हो जाएगा।

गुरुग्राम में इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
नमो भारत ट्रेन के लिए दिल्ली और हरियाणा में 17 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। इनमें गुरुग्राम के साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर शामिल हैं। वहीं दिल्ली में दिल्ली आईएनए, मुनिरका और एरोसिटी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे। बाकी के नौ स्टेशन एलिवेटेड होंगे। योजना के अनुसार, सभी एलिवेटेड स्टेशन 140 मीटर पर और अंडरग्राउंड स्टेशन 190 मीटर पर तैयार किए जाएंगे। नमो भारत ट्रेन की लंबाई लगभग 105 मीटर होगी।

कितनी जमीन की होगी जरूरत?
बता दें कि नमो भारत ट्रेन के लिए 197 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। 197 हेक्टेयर में से 23 एकड़ जमीन प्राइवेट है। वहीं 56 हेक्टेयर जमीन एनसीआरटीसी को अस्थाई तौर पर चाहिए। गुरुग्राम में योजना को आगे बढ़ाने के लिए 22.64 हेक्टेयर सरकारी और 7.47 एकड़ निजी जमीन की जरूरत होगी। गुरुग्राम में प्राइवेट जमीन को खरीदने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें: CM नायब सैनी ने चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड: काम करने से पहले ही ठेकेदार को दिया था पेमेंट, FIR करने के भी आदेश

(Edited By: Deepika)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story