Delhi Firing: मौजपुर की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बदमाशों ने की फायरिंग, पड़ोसी पर शक

Delhi Firing
X
मौजपुर एलईडी मार्केट में फायरिंग।
Delhi Firing: पीड़ित दुकानदार आरोप है कि पास के ही एक दुकानदार से उनका काफी समय से झगड़ा चल रहा है।

Delhi Firing: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर एलईडी मार्केट की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर बुधवार शाम कुछ बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गनीमत रही कि किसी भी शख्स को गोली नहीं लगी। इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि जाफराबाद में रहने वाले 21 वर्षीय मुजम्मिल मौजपुर के एलईडी मार्केट में पुरानी इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते हैं। बुधवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास दो बाइक सवार उनकी दुकान पर पहुंचे, पहले तो उन्होंने सामान लेने के लिए मोल भाव किया। उसके बाद उन्होंने गोलियां चला दी। एक गोली एलईडी में जाकर गोली लगी, तो दूसरी वाशिंग मशीन में लगी। लेकिन इस हादसे में लोगों ने खुद को किसी तरह से बचाया।

पुरानी रंजिश के चलते की गई फायरिंग

पीड़ित दुकानदार आरोप है कि पास के ही एक दुकानदार से उनका काफी समय से झगड़ा चल रहा है। उन्हें शक है कि उन्हीं लोगों ने फायरिंग करवाई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर जाफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि जल्द ही आरोपियों की पहचान सके। वहीं, दिनदहाड़े बाजार में हुई फायरिंग की घटना को लेकर दुकानदारों में भय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story