MCD Authorised Parking: एमसीडी पार्किंग विभाग में खेल, महापौर शैली ओबरॉय ने प्रेस वार्ता में दी अधूरी जानकारी

MCD Authorised Parking: दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को राउस एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में दिल्ली में चल रही पार्किंग व्यवस्था को लेकर आधी अधूरी जानकारी दी है। बता दें कि महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को कहा था कि निगम के अधीन 403 अधिकृत पार्किंग चल रही हैं और उन्होंने इस पार्किंग की एक लिस्ट भी जारी की।
इस लिस्ट की बात की जाए तो इस लिस्ट में नरेला जोन में एक भी पार्किंग नहीं चल रही है, जबकि नरेला जोन के नरेला वार्ड संख्या एक के रामदेव चौक स्थित एक पार्किंग चल रही है, जिस पर बोर्ड लगे हैं और लगता ही नहीं है कि यह अवैध है। अब इस लिस्ट पर सवाल यह उठ रहा है कि पार्किंग विभाग ने जो लिस्ट महापौर को सौंपी, वह लिस्ट सही है या नहीं। यदि यह लिस्ट बिल्कुल सही है तो फिर इस लिस्ट में नरेला जोन के रामदेव मार्ग स्थित पार्किंग का जिक्र क्यों नहीं है।
दिल्ली में अवैध Parkings पर नगर निगम का शिकंजा। दिल्ली के 12 Zone में केवल 403 MCD Authorised Parking हैं।
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) March 20, 2024
बाकी सब Parkings अवैध हैं।
दिल्ली वाले Illegalparkingcomplaintcell@gmail.com पर Email कर अवैध Parkings की जानकारी हमें दे सकते हैं। pic.twitter.com/e0wpylTMZm
फिर से तो नहीं हो रहा है पार्किंग विभाग में खेल
बता दें कि पिछले वर्ष जून माह में हरिभूमि ने नरेला जोन के रामदेव चौक स्थित इस पार्किंग का खुलासा किया था जो कि निगम प्रशासन की मिलीभगत से संचालित की जा रही थी और पार्किंग संचालन के दौरान पर्ची भी काटी जा रही थी और लग रहा था कि पार्किंग अधिकृत रूप से चलती है। लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने इस पार्किंग की शिकायत की तो पाया गया कि यह अवैध रूप से संचालित हो रही है। अब यदि महापौर की प्रेसवार्ता को सच माना जाए तो यह पार्किंग जो लिस्ट में नहीं है तो कैसे चल रही है और सवाल उठ रहा है कि महापौर को पार्किंग विभाग ने यह आधी अधूरी लिस्ट क्यों सौंपी है।
