Delhi Budget Session: सीएजी रिपोर्ट में मिलीं कई खामियां, फंडिंग होते हुए भी नहीं बढ़ाई गईं DTC बसें

Delhi Budget Session: विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कई मुद्दे उठाए गए। साथ ही डीटीसी को लेकर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई। इस बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।  

Delhi Budget Session Live: आज से दिल्ली की नई सरकार का बजट सत्र शुरू हो गया। बजट सत्र की शुरुआत से पहले खीर सेरेमनी का आयोजन किया गया। यहां विधायकों समेत बजट पर सुझाव देने वाले विभिन्न वर्गों के लोग पहुंचे। सीएम रेखा गुप्ता ने खीर सेरेमनी के लिए मंत्रियों के साथ खीर तैयार की। आज सदन में DTC पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बिजली के रेट, महिला समृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर भाजरा को घेरा। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

दिल्ली विधानसभा सत्र स्थगित

दिल्ली विधानसभा सत्र स्थगित हो गया है। आज सदन में कई मुद्दों को लेकर सत्‍तारूढ़ भाजपा और विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।

नवरात्रों में बैन हो मीट की दुकानें

सदन में पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने नवरात्रों के दौरान मीट बेचने पर बैन लगाने का मुद्दा उठाया। साथ ही मीट को खुले में न बेचने को लेकर भी कहा। इस पर मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट और भजनपुरा से विधायक अजय महावर ने इसका समर्थन किया और दिल्ली सरकार से इस पर नियम बनाने की अपील की।

तीसरी सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश, मिलीं खामियां

दिल्ली परिवहन निगम को लेकर पेश की गई रिपोर्ट में कई गंभीर खामियां उजागर हुई हैं, जो इस निगम की बिगड़ती स्थिति को दिखाती हैं। DTC को पिछले कई सालों से लगातार नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद भी पूर्व सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। CAG की रिपोर्ट की मानें, तो वित्तीय और परिचालन लक्ष्यों को तय करने के लिए सरकार के साथ कोई समझौता ज्ञापन भी नहीं हुआ। इसके अलावा अन्य राज्य परिवहन निगमों के साथ प्रदर्शन की तुलना भी नहीं की गई। बजानकारी के अनुसार, साल 2015-16 में निगम के पास 4,344 बसें थीं, जो 2022-23 तक घटकर 3,937 रह गईं। सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी लेकिन इसके बावजूद भी निगम केवल 300 इलेक्ट्रिक बसें ही खरीद सकी।

जमना बाजार के मंदिर को हाथ न लगाएं

प्रवेश वर्मा ने जमना बाजार के नीली छतरी वाले मंदिर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नीली तरी वाले की एक भी ईंट नहीं हटेगी। अगर कोई टूट-फूट हुई, तो मंदिर दोबारा बनवाया जाएगा।

महिला समृद्धि योजना को लेकर आतिशी ने भाजपा को घेरा

दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता द्वारा आप विधायक को महिला सम्‍मान निधि का मुद्दा उठाने से रोकने पर कहा कि नियम 280 के तहत सभी विधायकों को सदन में मुद्दा उठाने का अधिकार होता है। आपने विधायक प्रेम चौहान को 2500 रुपये नहीं दिए जाने का मुद्दा नहीं उठाने दिया। भाजपा पीएम मोदी के झूठ को छुपाना चाहती है। किसी विधायक का सवाल पूछना लिस्ट ऑफ बिजनेस में आता है। ये विधानसभा की प्रक्रिया में कोई भी विधायक कोई भी मुद्दा उठा सकता है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि कोई मुद्दा लिस्ट ऑफ बिजनेस में आता हो और उससे जुड़ा सवाल पूछने से रोका गया हो।

दिल्ली में पटाखों से हटाया जाए बैन

रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि पूर्व सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया था, जिसके कारण उन्हें श्राप लगा और उनकी सरकार चली गई। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के बहुत से ऐसे त्योहार होते हैं, जिनमें वे खुशी मनाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल करते हैं। इसको देखते हुए ग्रीन क्रैकर्स से बैन हटाया जाए।

कुलदीप कुमार को बोलने का नहीं मिला मौका

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार महिला समृद्धि योजना को लेकर बोलना चाहते थे। इस पर स्पीकर ने मना करते हुए कहा कि आपके विधायक पहले से इस मुद्दे पर बोल चुके हैं। इस घटना के बाद आप विधायकों ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में सीएजी रिपोर्ट पश होने वाली है, इसलिए आप नेता सदन छोड़कर जा रहे हैं।

इमरान हुसैन का जवाब और आशीष सूद का जवाब

आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने सदन में सवाल किया कि दिल्ली में बिजली की कितनी कीमत बढ़ सकती है? इस पर मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकार ने DERC के माध्यम से 27 हजार करोड़ के रेगुलेटरी एस्टेस का कर्ज डिस्कॉम पर छोड़ा है। इस कारण बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में ही हाई कोर्ट के आदेश पर DERC को टैरिफ ऑर्डर लाने के आदेश दे दिए गए थे। आपकी सरकार जनता के हितों को प्रोटेक्ट नहीं कर पाई। इसके कारण आने वाले समय में बिजली के दाम बढ़ेंगे।

आतिशी ने दिल्ली सरकार से पूछा सवाल

बजट सत्र के दौरान प्रश्‍न काल में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्‍ता सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि 20 फरवरी को सरकार बनाने के बाद से दिल्‍ली में कितने वेंटिलेटर खरीदे गए? स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इसका जवाब दिया। उन्‍होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में भ्रष्‍टाचार का जिक्र किया। इस पर विपक्ष की तरफ से हंगामा करते हुए केवल सवाल का जवाब देने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले पर जल्‍द ही लिखित में जवाब दिया जाएगा।

श्री राम 14 साल के वनवास के बाद वापस आए थे और हम तो...

सीएम ने कहा कि श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद वापस लौटे थे और हम तो 27 साल बाद वापस लौटे हैं। खीर की मिठास के साथ हमने दिल्ली के बजट की शुरुआत की है। इस दौरान विभिन्न वर्ग के लोगों को बुलाया गया। इसके बाद सीएम ने परिसर में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान सत्र में पेश होने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई।

आतिशी के बयान पर सिरसा का जवाब

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के महिला समृद्धि योजना को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा ' आम आदमी पार्टी के नेता केवल लोगों का ध्यान उस 1000 रुपए वाली योजना से भटका रहे हैं जो उन्होंने दी ही नहीं। उनका काम सिर्फ नकारात्मकता फैलाना है। इस बजट में हमारी बेटियों और बहनों के लिए 5100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।'

बजट से पहले आतिशी का भाजपा पर हमला

आज से दिल्ली का बजट सत्र शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे। भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया है। 8 मार्च आ गया और चला गया, लेकिन पैसे मिलना तो दूर, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि यह बजट दिल्ली की जनता के साथ और विश्वासघात नहीं करेगा। एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा को जवाबदेह ठहराया जाए और वे अपने किए गए वादों को पूरा करें।

सीएम ने खिलाई खीर

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रियों समेत वहां मौजूद लोगों को खीर खिलाई। इस दौरान में बड़ी संख्या में लोग भाजपा नेता और विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे।

सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों के साथ तैयार की खीर

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रियों के साथ खीर तैयार की। इस दौरान प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, रविंद्र इंद्रराज, पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे।

महिला के हाथ में फलती-फूलती है अर्थव्यवस्था- मंत्री कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने दिल्ली के बजट को लेकर कहा 'जब अर्थव्यवस्था एक महिला के हाथ में होती है, तो यह हमेशा फलती-फूलती है। यह बजट दिल्ली के आर्थिक विकास को गति देगा, जिससे कल शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनेगा।'

दिल्ली के बजट से वकीलों को उम्मीद

दिल्ली बजट 2025-26 पर एडवोकेट संकेत गुप्ता ने कहा कि पिछले 25 सालों से हमेशा ऐसा होता आया है कि बजट में हमेशा कुछ न कुछ छूट जाता रहा है, कभी युवा, कभी महिलाएं लेकिन इस बार दिल्ली की जनता और सभी पेशेवरों को मौजूदा सरकार से बहुत उम्मीदें हैं।

दिल्ली बजट पर बोले भाजपा नेता अजय महावर

जिस तरह लोकसभा में केंद्रीय बजट से पहले हलवा समारोह होता है, उसी तरह दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रतीकात्मक परंपरा के रूप में खीर समारोह की शुरुआत की गई है। आगामी बजट से "सबका साथ, सबका विकास" नीति के अनुरूप सभी के लिए मिठास और विकास लाने की उम्मीद है।

'खुशहाली के दिन आने वाले हैं'- सतीश उपाध्याय

दिल्ली में खुशहाली के दिन आने वाले हैं। 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ-साथ विकसित दिल्ली का सपना भी निःसंदेह पूरा होगा

दिल्ली बजट पर भाजपा विधायक संजय गोयल

विकसित दिल्ली की शुरुआत इस बजट से होगी और हमारे माननीय मुख्यमंत्री कल सदन में बजट पेश करेंगे। आज खीर सेरेमनी के साथ इसका शुभारंभ हो रहा है।

बजट पर बोले रविंदर सिंह नेगी

रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि 'यह एक बेहतरीन बजट होगा, क्योंकि दिल्ली में अब डबल इंजन वाली सरकार है। यह एक ऐतिहासिक बजट होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई का एक-एक रुपया, जिसका पहले दुरुपयोग किया गया था, अब पिछली सरकारों से वसूला जाएगा'

दिल्ली बजट को लेकर बोले विधायक करनैल सिंह

भाजपा विधायक करनैल सिंह ने बजट को लेकर कहा कि 'दिल्ली का ये बजट एक अच्छा बजट होगा, जिससे विभिन्न समुदायों, व्यापारियों, मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। खीर सेरेमनी से सत्र की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें: खीर की मिठास के साथ पेश होगा बजट: अपना पहला 'विकसित दिल्ली बजट' पेश करेंगी सीएम रेखा गुप्ता, जानिए दिल्ली को क्या मिलेगा?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story