Delhi INA Fire: आईएनए मार्केट के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई घायल

Delhi INA Fire
X
आईएनए मार्केट के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
दिल्ली की आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में 5 से 6 लोगों के घायल होने के सूचना है।

Delhi INA Fire: राजधानी दिल्ली की आईएनए मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में 5 से 6 लोगों के घायल होने के सूचना है। रेस्टोरेंट में आज सोमवार को सुबह-सुबह आग लगी है। आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में आज सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में करीब छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। आग की घटना के बाद मार्केट में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में लगी आग

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना आज सोमवार तड़के 3.20 बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद रेस्टोरेंट की छत का एक हिस्सा भी गिर गया। इस घटना में पांच से छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मार्केट की फास्ट फूड की दो दुकानों में आग लगी है। दुकानों के अंदर 15 कमर्शियल सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिससे ब्लास्ट हो सकता था और यह घटना बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी। दुकानों के अंदर जरूरत से बहुत ज्यादा सिलेंडर थे। इस घटना में घायलों में फास्ट फूड रेस्टोरेंट का मालिक भी शामिल है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। इसके लिए जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story