डेंगू से निपटने के लिए कितनी तैयार दिल्ली: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली बैठक, सभी अस्पतालों और विभागों को दिए ये निर्देश

Dengue Case
X
भोपाल में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज
दिल्ली में जल जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया आदि से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी सरकारी अस्पतालों और विभागों के साथ बैठक की।

देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में भी बीते दिनों बारिश होने से जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। बारिश के बाद जलभराव होने से जल जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया आदि का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से निपटने के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर आज सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बैठक बुलाई।

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया से निपटने की तैयारियां तेज

इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की। इस बैठक में सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक और चिकित्‍सा अधीक्षक प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस बैठक में सभी के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से निपटने को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए अस्पतालों में क्या तैयारियां की जा रही हैं और क्या करनी चाहिए पर भी बात हुई।

स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार यानी 5 जुलाई को भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डीजीएचएस, एमसीडी, एनडीएमसी, ड्यूसिब, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, डीएसआईआईडीसी और आईएंडएफसी विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की थी।

स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अभी विभागों से तैयारियों की रिपोर्ट भी ली। इसके साथ ही उन्होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए थे कि वो दिल्‍ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को छात्रों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर आने के लिए निर्देशित करें।

लोगों को किया जाएगा जागरूक

बता दें कि दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। इन बीमारियों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 40 लाख पैम्फ्लेट छपवाए गए हैं। इसके माध्यम से लोगों को सावधान रहने और रोकथाम के उपायों को लेकर जागरूक किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story