गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग पर शिकंजा: पुलिस ने हथियार सप्लायर को दबोचा, कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी

Gangster Kapil Sangwan crime news
X
प्रतीकात्मक फोटो।
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, एक अन्य बदमाश को भी हथियार के साथ पकड़ा गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने नंदू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Gangster Kapil Sangwan crime news: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बिंदापुर थाना पुलिस ने हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों पर निगरानी बढ़ा दी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश हथियार लेकर उत्तम नगर इलाके में आने वाला है। पुलिस ने ओल्ड पंखा रोड पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वाणी विहार उत्तम नगर निवासी मनविंदर शर्मा उर्फ मनीष के रूप में हुई।

मनविंदर शर्मा उर्फ मनीष पर लगे गंभीर आरोप

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नंदू गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता था और पहले भी अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, मादक द्रव्य अधिनियम और दुष्कर्म के पांच मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि अपनी सुरक्षा के लिए उसने 2-3 महीने पहले अपने दोस्त कपिल कुमार उर्फ बाबा से हथियार खरीदा था, जो फिलहाल विकासपुरी में धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है।

बाहरी जिला पुलिस ने एक और बदमाश को दबोचा

बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ ने बक्करवाला इलाके में गश्त के दौरान हथियार लेकर घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। आरोपी की पहचान बक्करवाला निवासी गौरव परेवा के रूप में हुई। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन वह लूटपाट की योजना बना रहा था।

रंगदारी के मामले में नंदू पर शिकंजा, गैर जमानती वारंट जारी

राउज एवेन्यू कोर्ट ने रंगदारी के एक मामले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है। पुलिस के अनुसार, यह NBW 2023 में मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में जारी किया गया था। नंदू वर्तमान में भारत से बाहर बताया जा रहा है और उसके खिलाफ संगठित अपराध के कई मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- मनजिंदर सिंह ने केजरीवाल को याद दिलाए पुराने दिन: कहा- मुझे अपमानित कर सदन से निकाला था, और अब...

आप के पूर्व विधायक नरेश बालियान भी गिरफ्तार

इस मामले में आप (AAP) के पूर्व विधायक नरेश बालियान को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि नंदू एक संगठित अपराध सिंडिकेट चला रहा है और दिल्ली पुलिस उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अपराधी गैंगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की नजर अब उन अन्य बदमाशों पर है जो इस गैंग से जुड़े हुए हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story