गोलियों की आवाज से दहली दिल्ली: रोहिणी में आधी रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोगी गैंग का एक और गुर्गा अरेस्ट

Delhi Encounter News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश फैजान को गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार की देर रात रोहिणी सेक्टर 10 के जापानी पार्क के पास एनकाउंटर के बाद कुख्यात गैंगस्टर काले गैंग के शूटर फैजान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान फैजान के पैर में गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फैजान के खिलाफ हत्या के अलावा लूट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।

आरोपी फैजान पर पहले से 7 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि बदमाश फैजान पर हत्या, लूट और रंगदारी के 7 मामले दर्ज हैं और ये इन तीनों मामलों में वांटेड भी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि गोगी गैंग का बदमाश फैजान जो गाजियाबाद के लोनी में हत्या के केस में वांटेज है, वो रोहिणी के सेक्टर-10 में अपने साथियों के साथ मिलने आ रहा है।

जवाबी फायरिंग में हुआ घायल

आरोपी फैजान करीब 3 बजे रोहिणी सेक्टर-10 में बाइक से पहुंचा तो पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसने खुद को बचाव करने के लिए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी आरोपी फैजान पर गोलियां चलाई, जिसमें वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

2023 में इसी गैंग के सदस्य की हुई थी गिरफ्तारी

पिछले साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल इलाके से फायरिंग के बीच गोगी गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर भगवान सिंह उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान सिंह घात को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भगवान ने अपनी गिरफ्तारी होने से पहले कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story