Politics: दिल्ली चुनाव में ECI को बदनाम करने की कोशिश, निर्वाचन आयोग ने कहा- संयम बनाए रखेंगे

Delhi election defamation AAP ECI
X
दिल्ली चुनाव 2025
दिल्ली चुनाव के दौरान चुनाव आयोग (ECI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं, आरोप के मुताबिक, AAP ने आयोग को बदनाम करने की कोशिश की। वहीं, केजरीवाल ने आतिशी पर FIR को लेकर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को घेरा...

ECI vs AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से चुनाव आयोग (ECI) पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। इस बीच, चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने आरोप लगाने के प्रयासों की निंदा की है।

संवैधानिक संयम बरतने का फैसला- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने अपने ट्वीट में कहा कि तीन सदस्यीय आयोग ने सामूहिक रूप से दिल्ली चुनावों में ECI को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की रणनीति पर ध्यान दिया, मानो यह एक एकल सदस्यीय निकाय है। आयोग ने संवैधानिक संयम बरतने का फैसला लिया है और ऐसे आरोपों को धैर्यपूर्वक सहन किया है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि वह संवैधानिक मर्यादा बनाए रखेगा और किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा।

आप लगातार चुनाव आयोग को घेर रही

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचार के दौरान चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर कई सवाल उठाए थे। AAP का आरोप था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा। इस पर जवाब देते हुए ECI ने अपने ट्वीट में कहा कि बार-बार उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए, लेकिन उसने संविधान के दायरे में रहकर धैर्य बनाए रखने का फैसला किया।

चुनाव आयोग ने आगे कहा कि यह एक तीन सदस्यीय निकाय है, लेकिन इसे बार-बार एक सदस्यीय निकाय की तरह पेश करने की कोशिश की गई। आयोग ने स्पष्ट किया कि वह इन आरोपों से प्रभावित नहीं होगा और दिल्ली चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

दिल्ली में बढ़ा चुनावी हंगामा, AAP नेता आतिशी पर FIR

वोटिंग से ठीक पहले कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बीती रात राजनीतिक हंगामे की खबरें आईं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता झुग्गी बस्तियों के लोगों को धमका रहे हैं और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। AAP नेता आतिशी देर रात गोविंदपुरी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता कैश बांटकर वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं।

खास बात है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर आतिशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ तो चुनाव आयोग पर प्रहार और भी तेज हो गए। पुलिस के मुताबिक, दर्ज एफआईआर सरकारी कार्य में बाधा डालने और आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

केजरीवाल का चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ ही पुलिस केस दर्ज करवा दिया।

ये भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में एनकाउंटर, पुलिस ने भलस्वा में बदमाशों को दबोचा, SHO घायल

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया। तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये ऑफिशियल स्टैंड है- दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। अगर कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पैसे का खेला: नकदी ली.. दोगुनी पी शराब, दिल्ली पुलिस ने 406 मामले किए दर्ज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story