DTC Bus Accident: डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड पर पलटी डीटीसी बस, 15 यात्री थे सवार, एक घायल

dtc bus
X
डीटीसी बस (फाइल फोटो)
राजधानी दिल्ली में एक डीटीसी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

DTC Bus Accident: राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह एक डीटीसी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री घायल हो गया है। यह घटना रिंग रोड की है।

जानकारी के मुताबिक, रूट नंबर 763 पर चलने वाली डीटीसी बस मंगलवार तड़के आईएसबीटी से उत्तम नगर जा रही थी। जब बस रिंग रोड पर पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री के घायल होने की खबर है। जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त बस में करीब 15 यात्री सवार थे।

पुलिस का कहना है कि यह घटना सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुई। जब आईएसबीटी-उत्तम नगर बस यात्रियों को लेकर राजौरी गार्डन की ओर जा रही थी। जो यात्री घायल हुआ है। उसे मामूली चोटें आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story