दिल्ली प्रदूषण को लेकर NDMC अलर्ट: खान मार्केट में रातभर चला सफाई अभियान, कई बीजेपी नेता रहे शामिल

NDMC
X
देर रात सफाई करते एनडीएमसी के कर्मचारी।
Delhi Pollution Update: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सभी अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। एनडीएमसी ने बीती रात खान मार्केट में सफाई अभियान चलाया है।

Delhi Pollution Update: दिल्ली की जनता को प्रदूषण की मार से अभी तक राहत नहीं मिली है। हालांकि जो एक्यूआई 500 के पार जा चुका था, वह अब 400 पर आ गया है, लेकिन अभी भी ये काफी खतरनाक लेवल है, ऐसे में एमसीडी हो, पीडब्ल्यूडी हो या फिर दिल्ली सरकार की अन्य एजेंसियां हो, सभी दिल्ली को साफ सुथरा रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं। इस कड़ी में एनडीएमसी ने बीती रात दिल्ली के खान मार्केट में सफाई अभियान चलाया है। यह अभियान रात के 1 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक चलाया गया है, जिसमें भाजपा के कई नेता शामिल रहे।

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने की लोगों से अपील

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अन्य प्रमुख बाजारों में भी रात्रि सफाई जल्द लागू की जाएगी, एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि आगंतुकों से अपील करते हुए कहा कि वे नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। बता दें कि चहल ने 21 नवम्बर 2024 की रात खान मार्केट में देर रात्रि सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान रात 1 बजे से 4 बजे तक चलाया गया, जो एक साफ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

ये नेता भी रहे उपस्थित

चहल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहरी क्षेत्रों को आधुनिक बनाने और सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाने के दृष्टिकोण के अनुरूप यह सफाई अभियान चल रहा है। इस आयोजन में खान मार्केट व्यापारिक कल्याण संघ के प्रमुख सदस्य, जिनमें अंशु टंडन (अध्यक्ष), अजय गर्ग (कोषाध्यक्ष) और उधित बग्गा (सदस्य), साथ ही एनडीएमसी के सिविल इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभागों के प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित थे।

'ये काफी खास सफाई है'

चहल ने आगे कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नेतृत्व में स्वच्छता मॉडल से प्रेरित है। हम ऐसी ही सफाई प्रक्रिया को नई दिल्ली के अन्य प्रमुख बाजारों, सरोजनी नगर, जनपद मार्केट, भंडारा रोड आदि में भी चलाने वाले हैं। यह केवल एक सामान्य सफाई नहीं है, यह गहरी सफाई मशीनों द्वारा की गई जिसमें मैकेनिकल स्वीपर्स और जेट वाशिंग तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे गहरे जमे हुए गंदगी को हटाया गया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi House AQI : दिल्ली के इस घर को छू भी नहीं पाया प्रदूषण, एक्यूआई के मामले में लंदन से भी है बेहतर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story