Logo
खबरों की मानें, तो दिल्ली में बीजेपी 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक कर सकती है। जिसके बाद सीएम के नाम की मुहर लग जाएगी।

Delhi Next CM: बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से एक ही सवाल है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका जवाब दिल्ली की जनता को जल्द ही मिल जाएगा। खबरों की मानें, तो 16 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक करेगी। इस मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। हालांकि, सीएम की रेस में नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि बीजेपी किसी महिला विधायक को दिल्ली की सीएम बना सकती है। 

दरअसल, दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा के नतीजे घोषित हुए थे, तब से दिल्ली के अगले सीएम को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है और सभी 48 विधायकों के साथ शीर्ष नेता संपर्क में है। हालांकि, तीन दिन बाद भी बीजेपी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उम्मीद है कि 16 फरवरी को होने वाली बैठक में सीएम के नाम की मुहर लग जाएगी। खबरों की मानें, तो इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय में विचार-विमर्श किया था।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में हर क्षेत्र और अधिकतर समुदायों के बीच प्रभावशाली बढ़त हासिल की है, इसलिए शीर्ष नेताओं के पास मुख्यमंत्री पद के संभावित कैंडिडेट्स की बड़ी लिस्ट है। 48 विधायकों में से किसी एक को दिल्ली का सीएम चुनना है। जिसके लिए पार्टी के नेताओं अभी और तीन दिनों तक मंथन करेंगे और इसके बाद दिल्ली के नए सीएम का ऐलान हो जाएगा। वहीं अगर किसी महिला को दिल्ली का सीएम बनाया गया तो दिल्ली को चौथी महिला सीएम मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी का AI एक्शन समिट में संबोधन: कहा- AI को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना जरूरी, इससे खतरा नहीं, संभावनाएं बढ़ेंगी

बीजेपी ने 27 साल बाद की दिल्ली की सत्ता में वापसी 

बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में सबसे पहले 1993 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। यह दिल्ली का पहला विधानसभा चुनाव था। बीजेपी की सरकार दिल्ली में 1993 से लेकर 1998 तक रही। हालांकि, इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता पर राज किया और बीजेपी को करीब 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला। 

ये भी पढ़ें- यह इलाका हमारा है, जिंदा निकलना भारी पड़ेगा....अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी देकर भगाया था वांटेड बदमाश शावेज

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487