Bomb Threat in Delhi: दिल्ली के LSR कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Bomb Threats in Delhi School and LSR College
X
दिल्ली के LSR कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम की धमकी।
दिल्ली में सुबह 11:40 बजे लेडी श्री राम कॉलेज और 11:17 बजे पूर्वी कालिंदी क्षेत्र स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए। तुरंत ही टीमें मौके पर पुलिस पहुंचीं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Bomb Threats in Delhi School and LSR College: दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकियां एक गंभीर मुद्दा बन गया है। यह न केवल छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि पूरे शिक्षण संस्थान और सभी के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली के दक्षिणी इलाके स्थित LSR कॉलेज और पूर्वी दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बुधवार को बम की धमकी से जुड़े ईमेल प्राप्त हुए। दिल्ली फायर सर्विसेस के अनुसार, दोनों स्थानों पर पुलिस और अन्य आपातकालीन टीमों को तुरंत भेजा गया।

धमकी के बावजूद कुछ संदिग्ध नहीं मिला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को मौके पर भेजा गया, लेकिन किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। बता दें कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सैकड़ों स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई थीं, लेकिन बाद में ये सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वे अपने गालों पर क्यों नहीं बोलते

पुलिस की तेजी और सुरक्षा जांच

सुरक्षा कारणों से कॉलेज और स्कूल के आसपास के इलाके को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, कोई भी बम या संदिग्ध सामग्री नहीं मिलने पर लोगों को राहत की सांस ली गई। यह धमकी की घटनाएं दिल्ली में शिक्षा संस्थानों को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं, हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू में रखा है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद पुलिस ने 50 से ज्यादा होटलों को किया सील, ओयो ने भी जारी किया लीगल नोटिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story