फीस बढ़ोतरी पर सख्ती: अब तक दिल्ली के 600 स्कूलों की जांच हुई, 20 डमी निकले; सरकार ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

Delhi School Fees Hike: दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाने और बच्चों को परेशान करने का मामला बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार इन स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जो अपने मनमाने तरीके से फीस में इजाफा कर रहे हैं। बुधवार को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 स्कूलों को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है, जो शिक्षा के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके अलावा 20 डमी स्कूलों की भी पहचान की गई है। इन डमी स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली के इन स्कूलों की मान्यता होगी रद्द
दरअसल, दिल्ली में बहुत से ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं, जो अपनी मर्जी से स्टूडेंट की फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कुछ स्कूलों में फीस जमा न कर पाने पर बच्चों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है। हाल में कई स्कूलों से ऐसे मामले सामने आए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से 10 से ज्यादा स्कूलों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इस मामले पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि किसी भी स्कूल द्वारा बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें क्लास से बाहर निकालने की धमकी देना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अभी तक करीब 600 स्कूलों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली के डमी स्कूलों पर भी शिकंजा
दिल्ली सरकार की ओर से किए जा स्कूलों की जांच के दौरान डमी स्कूलिंग का भी मामला सामने आया है। सरकार ने कुल 20 डमी स्कूलों की पहचान कर ली है। उनके खिलाफी दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि डमी स्कूलों में छात्रों का नॉमिनेशन होता है, लेकिन वो क्लास लेने के लिए नहीं जाते हैं। ये छात्र ज्यादातर कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी में लगे रहते हैं।
बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में डीपीएस द्वारका में फीस बढ़ाने के मामले को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान डीपीएस द्वारका को फटकार लगाते हुए कहा कि छात्रों को पैसा बनाने की मशीन की तरह इस्तेमाल करने वालों को स्कूलों को बंद कर देना चाहिए।
