Delhi Food: दिल्ली के सिकंदर ने आमलेट के साथ कर दिया खेला, यूजर्स बोले- ताला लगवा देंगे

omelette recipe viral on social media
X
इस आमलेट रेसिपी पर भड़क गए यूजर्स
भारतीयों को खाने पीने का शौक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि खाने के नाम पर कुछ भी खा लेंगे। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स बोल रहे हैं। जानिये इस बार यूजर्स का गुस्सा किस पर फूटा...

Users Angry Over Omelette Recipe: भारतीय खाने पीने के शौकीन हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी खा लें। यह बात एक अंडा रेसिपी पर शत प्रतिशत सटीक बैठ रही है। दरअसल, दिल्ली के एक फूड वेंडर ने ऐसा आमलेट बनाकर दिखाया, जिसे देखकर यूजर्स भड़क गए। कुछ यूजर्स ने तो इसे अभी तक का सबसे खराब अनुभव बताया है, वहीं कुछ मांग कर रहे हैं कि इनकी दुकान पर तो ताला ठोक देना चाहिए। तो चलिये बताते हैं दिल्ली के ऐसे सिकंदर के बारे में, जो कि अपनी यूनिक आमलेट रेसिपी को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दिल्ली के सिकंदर ने बनाया यूनिक आमलेट

स्ट्रीट फूड चंडीगढ़ ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें आमलेट बनाने वाला शख्स पहले तो अंडे को तोड़कर पैन में उड़ेल देता है। इसके बाद सफेद चीज को फैटता है, जिससे झाग उठने लगते हैं। इसके बाद उस पर आमलेट तैयार कर सजाकर लोगों को ऑफर करने लगता है। इस शख्स को लगता है कि उसके एक्सपेरिमेंट से लोग खुश हो जाएंगे और उसकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाएगी। लेकिन, उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो भड़क गया।

यह भी पढ़ें: डाइटिंग से पहले चख लें दिल्ली के इन बेस्ट ढाबों की स्पेशल डिशेज का स्वाद

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

विक मल्होत्रा नामक यूजर्स ने इस आमलेट रेसिपी पर लिखा कि मेरा बस चलता, मैं इसकी दुकान बंद करवाता। आमलेट के नाम पर पता नहीं क्या किया ... बेचता है ये आदमी। राजपूत ने लिखा, 'आजकल लोगों को अपनी हेल्थ की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। आजकल सड़क पर कुछ भी बनाकर बेच लो, सब बिकता है भाई। बहुत बढ़िया कमाई है खाने के काम में... कुछ भी मिलाजुला के बना दो, बस खाने में टेस्टी हो चटपटा सा। परमात्मक सबको बरकत दे, इन भाई को भी।' इस प्रकार अन्य यूजर्स भी आमलेट बनाने वाले शख्स पर भड़क रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story