Delhi Fire: बादली इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां

Jhunjhunu Fire
X
झुंझुनूं में ट्रक में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया।
Delhi Fire: बादली इंडस्ट्रियल एरिया में जींस की फैक्ट्री में आज सोमवार को सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पाते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Delhi Fire: बाहरी दिल्ली बादली इंडस्ट्रियल एरिया में जींस की फैक्ट्री में आज सोमवार को सुबह अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटे और धुआं देखने के बाद सूचना पर दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जींस की फैक्ट्री में लगी आग

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार सुबह बादली इंडस्ट्रियल एरिया में जींस की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग की चपेट में बिल्डिंग के साथ वाली फैक्ट्री भी आ गई। आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दिल्ली फायर सर्विस ने दी जानकारी

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, बादली इंडस्ट्रियल एरिया में आग की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग ने साथ वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जो मिठाई की फैक्ट्री बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। गनीमत यह है कि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

इसके साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बादली इंडस्ट्रियल एरिया में इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। यहां फैक्ट्री एरिया होने के चलते आग की सूचना कई बार मिल चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story