Delhi Events: इंडिया गेट पर लगेगा विंटेज कार और बाइक्स का मेला, नोट कर लें तारीखों से लेकर फ्री टिकट तक पूरी डिटेल्स

Vintage Car Exhibition on India Gate
X
इंडिया गेट पर विंटेज कार एग्जीबिशन।
Delhi Events: इंडिया गेट पर 21 फरवरी से 23 फरवरी के बीच में विंटेज और क्लासिक कार के साथ ही विंटेज बाइक की रैली देखने को मिलेगी। इस दौरान 125 साल से ज्यादा पुरानी लग्जरी कारें भी देखने को मिलेंगी। 

Delhi Events: दिल्ली में 21 फरवरी से 23 फरवरी के बीच इंडिया गेट पर एशिया की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली देखने को मिलेगी। यहां विंटेज कार और बाइक्स का ऐसा मेला लगने वाला है, जिसे देख कार और बाइक प्रेमी काफी खुश होंगे। हम 21 गन सैल्यूट कॉन्कर्स डी’एलीगेंस की बात कर रहे हैं , जो एक इंटरनेशनल कार रैली है। इस एग्जीबिशन में 125 साल से ज्यादा पुरानी कारें और 50 विंटेज बाइक देखने को मिलेंगी।

दुनियाभर के एक्सपर्ट इस एग्जीबिशन का हिस्सा बनेंगे। वहीं इस दौरान भारतीय कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ये आयोजन खास तौर पर विंटेज कार लवर्स और कल्चर पसंद करने वालों के लिए है। इस कार्यक्रम में मोटरिंग के सुनहरे दौर और भारत की विविध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Vintage Car
विंटेज कार।

कारों के शौकीन लोगों के लिए 125 से ज्यादा तरह की विंटेज कार

21 गन सैल्यूट कॉन्कर्स डी’एलीगेंस एग्जीबिशन में कारों के शौकीन लोगों को 125 से ज्यादा तरह की विंटेज और क्लासिक कार के साथ ही 50 से ज्यादा विंटेज बाइक्स शोकेस की जाएंगी। दुर्लभ डेलाहे (फिगोनी एट फलास्की 1939) जैसी अनोखी कार भी इस एग्जीबिशन में देखने को मिलेगी। ये कार लग्जरी और अनोखी कार का प्रतीक है। इसके अलावा रोल्स रॉयस, फोर्ड, एस्टन मार्टिन, कैडिलेक, बेंटले जैसी कंपनियों की विंटेज और क्लासिक कार देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान लोग इन कारों की टेक्नोलॉजी और डिजाइन आदि के बारे में भी जान सकेंगे।

Vintage Car
विंटेज कार।

ये भी पढ़ें: अरिजीत से लेकर पियूष मिश्रा तक Valentine Week में बिखेरेंगे जलवा, सतिंदर सरताज और अरमान मलिक भी करेंगे कॉन्सर्ट

भारत की कला और संस्कृति का भी होगा जश्न

बता दें कि 21 गन सैल्यूट कॉन्कर्स डी’एलीगेंस में विंटेज कार और बाइक्स की प्रदर्शनी तो लगेगी ही, साथ ही भारत की कला और संस्कृति का जश्न भी मनाया जाएगा। इस दौरान यहां पर भरतनाट्यम, कथकली और कथक जैसे शास्त्रीय नृत्य देखने को मिलेंगे। साथ ही हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों का फोक डांस भी देखने को मिलेगा।

Vintage Cars Exhibition
विंटेज कार मेला।

1886 से लेकर 1975 तक की कारों की लगेगी प्रदर्शनी

21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन हैं। सबसे पहले ये रैली 2011 में आयोजित की गई थी। तब से अब तक 11वीं बार इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई इस रैली का उद्धाटन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।

मदन मोहन के नेतृत्व में सबसे प्रतिष्ठित विंटेज कार शो का आयोजन किया जा रहा है। ये एग्जीबिशन मदन मोहन की मोटरिंग विरासत को बचाए रखने और वैश्विक संबंधों को मजबूत रखने की कोशिश है। वहीं इस आयोजन में दुनिया भर से जाने-माने जज और विशेषज्ञ शामिल होने वाले हैं। इस रैली में साल 1886 से लेकर साल 1975 तक की विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक्स को देखा जा सकेगा। बहरहाल टाइमिंग और टिकट को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक बार फिर जल संकट से जूझेंगे लोग, इन इलाकों में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story