Delhi Crime: IGI एयरपोर्ट पर 1.3 करोड़ की सोने की तस्करी का पर्दाफाश, अंडरवियर में छिपाकर लाया आरोपी गिरफ्तार

Delhi Airport Customs News
X
IGI एयरपोर्ट पर 1.3 करोड़ की सोने की तस्करी का पर्दाफाश
एक यात्री कुवैत से जेद्दा जाने वाली फ्लाइट नंबर KU-383 से दिल्ली पहुंचा था। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने जब उसकी जांच की तो उसके अंडरवियर में छिपा सोने का पेस्ट बरामद हुआ। कस्टम विभाग ने 1.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है।

Delhi Airport Customs News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने बेहद चौंकाने वाले तरीके से सोना छिपा रखा था। कस्टम विभाग द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि सोना रासायनिक पेस्ट के रूप में छिपाया गया था, जिसे आरोपी ने अपने अंडरवियर, सामान और मोजों में छिपाकर रखा था।

तस्करी का अनोखा तरीका देख अधिकारी भी रह गए हैरान

यह घटना 24 फरवरी की है, जब एक यात्री कुवैत से जेद्दा जाने वाली फ्लाइट नंबर KU-383 से दिल्ली पहुंचा था। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने जब उसकी जांच की तो उसके अंडरवियर में छिपा सोने का पेस्ट बरामद हुआ। इसके अलावा, एक पाउच में सफेद चिपकने वाली टेप में लिपटा सोने का पेस्ट, उसके सामान और मोजों में भी छिपा मिला। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 1.585 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये आंकी गई है। आश्चर्यजनक रूप से, आरोपी ने अधिकारियों को बताया कि उसने यह सोना जेद्दा से खरीदा था और इसे चोरी-छिपे भारत लाने की योजना बनाई थी। फिलहाल, कस्टम विभाग उससे गहन पूछताछ कर रहा है।

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में एक अन्य यात्री को गिरफ्तार किया गया था, जो बेहद अजीबोगरीब तरीके से सोना छिपाकर ला रहा था। उस आरोपी ने सोने को 'गोल्डन खजूर' के रूप में छिपाया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यह यात्री भी जेद्दा से भारत लौटा था और उसने अपने सामान में खजूर के अंदर सोने के छोटे-छोटे टुकड़े भरकर छिपा रखे थे, ताकि किसी को शक न हो। एक्स-रे स्कैन के दौरान जब बैगेज की जांच की गई तो अधिकारियों को कुछ संदिग्ध लगा। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरते ही यात्री के पास से तेज बीप की आवाज आई, जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी सघन तलाशी ली।

56 साल का तस्कर दबोचा गया, 14 लाख का सोना बरामद

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को ग्रीन चैनल से बाहर निकलने के दौरान फ्लाइट नंबर SV-756 से आए एक 56 वर्षीय यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उसके बैगेज की जांच की गई, तो उसमें कुछ असामान्य मिला। अधिकारी हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि खजूर के अंदर सोने के छोटे-छोटे टुकड़े छिपाकर रखे गए थे। तस्करी का यह अनोखा तरीका देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। इस मामले में जब्त किए गए सोने की कीमत 14 लाख रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ेें:- Delhi Assembly Session: 'झाड़ू वाला ही दारू वाला', कपिल मिश्रा सदन में केजरीवाल पर जमकर बरसे

तस्करी रोकने के लिए कस्टम विभाग की कड़ी निगरानी

दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रहे तस्करी के मामलों को देखते हुए कस्टम विभाग ने सुरक्षा और जांच प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि स्मगलर्स नए-नए तरीके अपनाकर सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कड़ी निगरानी के चलते वे पकड़े जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, हाल के महीनों में सोने की तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। तस्कर एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कस्टम विभाग की मुस्तैदी के कारण वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पा रहे।

ये भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक से सरकारी अस्पताल तक, हर जगह बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी; जानें कैग रिपोर्ट के बड़े खुलासे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story