युवक से अनदेखी नहीं हुई बर्दास्त: युवती के घर पहुंच किया हमला, माता पिता को भी मारे चाकू

delhi crime fight
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
युवती द्वारा की जा रही अनदेखी एक युवक को बर्दाश्त नहीं हुई। उसने न केवल युवती बल्कि उसके माता पिता पर भी चाकू से हमला कर दिया।

Delhi Crime News: वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में युवती द्वारा की जा रही अनदेखी एक युवक को बर्दाश्त नहीं हुई। उसने न केवल युवती बल्कि उसके माता पिता पर भी चाकू से हमला कर दिया। तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी 21 वर्षीय अभिषेक राजौरी गार्डन क्षेत्र का रहने वाला है।

युवती और उसके माता-पिता पर चाकू से हमला

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि यह वारदात शनिवार सुबह करीब नौ बजे अंजाम दी गई। रघुबीर नगर के ख्याला इलाके में चाकूबाजी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान पता चला कि अभिषेक नाम के एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वह सुबह युवती के घर आया था। सबसे पहले उसने युवती पर चाकू से हमला किया। उसके माता पिता बचाने के लिए आए तो उन्हें भी नहीं बख्शा।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की युवती के साथ दोस्ती थी। दोनों राजौरी गार्डन स्थित एक सैलून में काम करते थे। पिछले कुछ महीने से युवती अभिषेक से दूरियां बना रही थी। इस बात से आरोपी नाराज चल रहा था। उसे लगा था कि युवती की जिंदगी में कोई दूसरे युवक ने दस्तक दे दी है। यह बात युवक के जेहन में घर कर गई थी।

यह भी पढ़ें:- डीटीसी बस ड्राइवर के साथ मारपीट: पहले अगवा किया फिर खुद थाने ले गए आरोपी, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार

वह अंदर से घुटन महसूस कर रहा था। उसके सब्र का बांध दिन ब दिन टूट रहा था। इसलिए वह शनिवार को चाकू लेकर ही युवती के घर पहुंच गया और इस वारदात को अंजाम दे डाला। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story