Bus Marshal: CM आतिशी और BJP विधायकों की बैठक में हंगामा, बीजेपी नेताओं के सामने हाथ जोड़े दिखे मार्शल, देखें Video

Bus Marshal
X
दिल्ली बस मार्शल विवाद
Bus Marshal Controversy: बस मार्शलों की बहाली मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार और बीजेपी विधायकों के साथ हुई बैठक में जोरदार हंगामा हुआ।

Bus Marshal Controversy: दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली मुद्दे को लेकर दिल्ली सचिवालय में आज शनिवार को सीएम आतिशी ने अपने मंत्री और बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान आप सरकार और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्शल विधायक के सामने हाथ जोड़ते हैं और चर्चा करने की बात करते हैं।

बस मार्शलों के मुद्दे पर बैठक में हंगामा

वीडियो में दोनों पक्षों को आपस में बहस करते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्शल एक नेता के सामने हाथ जोड़ते हैं और चर्चा करने की बात करते हैं। इस पर वह जवाब देते है कि हम आपकी नौकरी चाहते हैं।

बस मार्शलों के मुद्दे पर हुई बैठक

दरअसल, बस मार्शलों के मुद्दे पर आज दिल्ली सचिवालय में सीएम आतिशी ने बैठक बुलाई, जिसमें बीजेपी के विधायक, दिल्ली सरकार के मंत्री और कुछ बस मार्शल भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम आतिशी ने प्रस्ताव रखा कि अभी सभी मिलकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास चलते हैं।

वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि मार्शल चाहते हैं कि हम सभी मिलकर अभी उपराज्यपाल के पास चलेंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट यहीं मौजूद है यहीं पर साइन होंगे, लेकिन बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल निवास जाने से इनकार कर दिया।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में मार्शलों का मुद्दा उठ चुका है। वहीं, मार्शल भी लगातार आप और बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा बस मार्शलों लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 26 सितंबर को हुए दो दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान भी बस मार्शलों की बर्खास्तगी के मुद्दे पर हंगामा हुआ था।

यह भी पढ़ें:- बस मार्शल विवाद: CM आतिशी, मंत्री और BJP विधायकों की बैठक, सीएम बोलीं- अभी LG के पास चलेंगे, बीजेपी ने किया इनकार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story