दिल्ली एयरपोर्ट: कस्टम ने 26 iPhone 16 Pro Max पकड़े, हांगकांग से टिशू पेपर में लिपटकर लाई थी महिला

Delhi Airport iPhone 16 Pro Max
X
दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने 26 iPhone 16 Pro Max बरामद किए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हांगकांग से आई एक महिला यात्री के पास से 26 iPhone 16 Pro Max बरामद किए हैं।

iPhone 16 Pro Max: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला यात्री को पकड़ा है। उसके पास से 26 iPhone 16 Pro Max बरामद हुए हैं। कस्टम विभाग के मुताबिक, महिला हांगकांग से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग के समय उसके वैनिटी बैग से iPhone 16 Pro Max बरामद हुए हैं।

टिशू पेपर में लिपटे थे iPhone 16 Pro Max

इस संबंध में कस्टम विभाग ने बताया कि हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को पकड़ा गया है, जो अपने वैनिटी बैग (टिशू पेपर में लिपटे) में 26 iPhone 16 Pro Max छिपाकर ले जा रही थी। महिला से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कस्टम विभाग का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- iPhone यूजर्स रहें सावधान: केंद्र सरकार ने जारी किया हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट, तुरंत करें ये काम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story