दिल्ली एयरपोर्ट से 6 किलो कोकीन बरामद: खिलौने में छुपाकर ले जा रहा था यात्री, विदेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार

Delhi Airport Crime
X
कोकीन की तस्वीर।
Delhi Airport Crime: सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कोकीन की बड़ी खेप पकड़ी है। चलिए बताते हैं पूरा मामाला।

Delhi Airport Crime: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जर्मन नागरिक की पोल खुल गई है। आरोपी एक खिलौने में 6 किलो कोकिन छुपाकर ले जा रहा था, लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। सीबीआई ने जर्मन नागरिक को 6 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को इंटरपोल से इनपुट मिला था कि जर्मन नागरिक 6 किलो कोकीन के साथ यात्रा कर रहा है। इस कोकिन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

कोकीन के 270 कैप्सूल जब्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम अशोक कुमार है, जो कोकीन के 270 कैप्सूल के साथ यात्रा कर रहा था। वह इन कैप्सूल को 2 सॉफ्ट खिलौने में छिपाकर ले जा रहा था, लेकिन आरोपी जांच एजेंसी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी दोहा से दिल्ली इंडिगो फ्लाइट से ट्रेवल कर रहा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि आरोपी अशोक भारतीय मूल का है, जो जर्मनी की नागरिकता ले चुका है।

कितनी होगी कोकीन की कीमत

कोकीन काफी महंगा होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो कोकीन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये होती है, इस हिसाब से देखा जाए, तो 6 किलो कोकीन की कीमत 30 करोड़ रुपये होगी। आरोपी बड़ा हाथ मारने के दांव में था। वह दिल्ली में इस कोकीन को किसे बेचता और फिर वहां से कहां-कहां सप्लाई होता, इसकी पड़ताल जारी है। आरोपी से भी हर संभव जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Mohalla Bus: मोहल्ला बसों के रूट को फाइनल करने के लिए AI से ली जाएगी हेल्प, परिवहन मंत्री ने बताया पूरा प्लान

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के आसमान में घूमता रेस्टोरेंट, कहीं पानी पर तैरता कैफे; यहां स्वादिष्ट खाने के साथ मिलेगा भरपूर रोमांच

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story