Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण में हुआ मामूली सुधार, 361 पहुंचा AQI, इन इलाकों की हालत आज भी खराब

दिल्ली के प्रदूषण में कई दिनों बाद मामूली सुधार हुआ है। शनिवार सुबह छह बजे दिल्ली का AQI 361 दर्ज किया है। हालांकि, कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण में शनिवार की सुबह मामूली सुधार (Delhi AQI Today) देखने को मिला। हालांकि, राजधानी की हवा अभी भी जहरीली है और 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं आज भी कुछ इलाकों में AQI का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार को सुबह 6 बजे दिल्ली का AQI 361 दर्ज किया है। हालांकि, बवाना, न्यू मोती बाग, रोहिणी, विवेक विहार और वजीरपुर ऐसे इलाके है। जहां AQI का स्तर 400 से ऊपर है और 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है।

इलाका AQI
बवाना का AQI 411
न्यू मोती बाग का AQI 409
रोहिणी का AQI 404
विवेक विहार का AQI 400
वजीरपुर का एक्यूआई 400
आनंद विहार का एक्यूआई 394
अलीपुर का एक्यूआई 388
अशोक विहार का एक्यूआई 385
बुराड़ी क्रॉसिंग का एक्यूआई 357
मथुरा रोड का एक्यूआई 337
डीटीयू का एक्यूआई 358
डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का एक्यूआई 388
ड्वार्क्स सेक्टर- 8 का एक्यूआई 363
आईजीआई (T3) का एक्यूआई 342
दिलशाद गार्डन का एक्यूआई 224
आईटीओ का एक्यूआई 360
जहांगीरपुरी का एक्यूआई 390
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 344
लोधी रोड का एक्यूआई 325
ध्यानचंद स्टेडियम का एक्यूआई 391
मंदिर मार्ग का एक्यूआई 369
मुंडका का एक्यूआई 380
एनएसआईटी द्वारका का एक्यूआई 364
नजफगढ़ का एक्यूआई 359
नरेला का एक्यूआई 392
नेहरू नगर का एक्यूआई 393
डीयू का एक्यूआई 352
ओखला फेज-2 का एक्यूआई 375
पटपड़गंज का एक्यूआई 388
पंजाबी बाग का एक्यूआई 398
पूसा, डीपीसीसी का एक्यूआई 342
पूसा, आईएमडी का एक्यूआई 335
आरके पुरम का एक्यूआई 376
शादीपुर का एक्यूआई 372
सिरी फोर्ट का एक्यूआई 367
सोनिया विहार का एक्यूआई 392
श्री अरबिंदो मार्ग का एक्यूआई 223

दिल्ली में ड्रोन से किया छिड़काव

बता दें कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के प्रदूषण हॉटस्पॉट में से एक आनंद विहार में 'ड्रोन-आधारित धुंध छिड़काव' का परीक्षण किया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हॉटस्पॉट में प्रदूषण का स्तर राजधानी के औसत AQI से अधिक है। मंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, और यह पायलट प्रोजेक्ट हमें उन क्षेत्रों में ड्रोन-आधारित धुंध छिड़काव की टेस्ट करने की अनुमति देता है, जहां पारंपरिक एंटी-स्मॉग बंदूकें नहीं पहुंच सकती हैं।"

उन्होंने कहा कि ड्रोन में 15 लीटर तक पानी ले जाने और विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वायु प्रदूषकों को नियंत्रित करने के लिए हल्की धुंध छोड़ने की क्षमता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story