Delhi Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

Delhi Vasant Kunj  Accident
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के वसंत कुज इलाके के पास एनएच-48 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में ट्रक का चालक भी घायल हुआ है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली के वसंत कुंज के पास ट्रक ने एक महिला और उसकी बहू समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वे सभी बस की डिक्की से अपना सामान निकाल रहे थे, तभी सुबह करीब 4.45 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना सोमवार तड़के की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी अब मिली है। पुलिस का कहना है कि पीसीआर पर सूचना मिली थी कि एनएच-48 पर गुड़गांव की ओर एक होटल के सामने ट्रक ने बस को टक्कर मार दी है। इससे तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर ट्रक और बस खड़े हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, जो पुलिस को ट्रक में ही चालक सीट पर फंसा हुआ मिला। मृतकों की पहचान अभिषेक (19), निधि (19) और कांता देवी (50) के रूप में हुई है। वहीं घायल ट्रक चालक नाम तौफीक (25) बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन: 92 साल की उम्र में बेंगलुरु में अपने घर पर ली अंतिम सांस

पुलिस ने बताया कि अभिषेक बस में सहायक के रूप में काम करता था। जबकि, महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। उनके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई थी और शवों को पोस्टमाार्टम कराकर सौंप दिया गया है। वहीं ट्रक के चालक तौफीक को इलाज के लिए उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल, पुलिस घटना क्रम का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रक तेज गति और लापरवाही से चलाया जा रहा था। जिस वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं से गिरा तापमान, हरियाणा में आज से दो दिनों तक चलेगी शीतलहर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story