Constable Murder Case: कॉन्स्टेबल संदीप की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट ने चार आरोपियों के खिलाफ लिया संज्ञान

Delhi Constable Sandeep Murder Case Update
X
दिल्ली कॉन्स्टेबल संदीप मर्डर केस अपडेट।
दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर तीस हजारी कोर्ट ने संज्ञान लिया। इस मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को होनी निर्धारित की गई है।

Constable Sandeep Murder Case Update: हाल ही में दिल्ली की नांगलोई में हुए कॉन्स्टेबल संदीप मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट पर तीस हजारी कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कॉन्स्टेबल संदीप मर्डर केस में जुडिशियल मजिस्ट्रेट नेहा ने अगली सुनवाई 2 फरवरी को निर्धारित की है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में चार आरोपी

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने संदीप मर्डर केस को लेकर 27 दिसंबर को चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में धर्मेंद्र, जीतेंद्र, रजनीश और मनोज को आरोपी बताया गया है। कहा गया है कि इन आरोपियों ने कॉन्स्टेबल संदीप को घसीटकर उसकी हत्या की। रजनीश और धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या समेत IPC की कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी मनोज और जीतेंद्र पर हत्यारोपियों को पनाह देने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, भाजपा विधायकों ने जताई आपत्ति

हत्या के बाद हिमाचल चले गए थे आरोपी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को 1 अक्टूबर 2024 को और रजनीश को 30 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया था। धर्मेंद्र ड्राइवर है और रजनीश उस कार में बैठा था, जिससे घसीटकर संदीप की हत्या की गई थी। कॉन्स्टेबल की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी अपने दोस्त से मिलने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब चले गए थे।

क्या है पूरा मामला?

29 सितंबर 2024 की सुबह दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप सादी वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे। संदीप ने देखा कि एक तेज रफ्तार कार लापरवाही से चलाई जा रही है। संदीप ने कार को रोका और सही ढंग से कार चलाने के लिए कहा और आगे निकल गए। पीछे से वही तेज रफ्तार कार आई और उस कार ने संदीप को लगभग 10 मीटर घसीटा और उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसी दौरान दूसरी कार से भी संदीप की टक्कर हो गई। इससे संदीप बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए कॉन्स्टेबल को बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी: AAP विधायक ऋतुराज झा को गाली देने का आरोप, पार्टी को थी नुकसान की आशंका

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story