Chandni Chowk Parking: टाउन हाल और हरदयाल लाइब्रेरी के चारों ओर चल रही अवैध पार्किंग, BJP ने लिखा निगमायुक्त को पत्र

Chandni Chowk Parking
X
चांदनी चौक में अवैध पार्किंग।
Chandni Chowk Parking: दिल्ली के चांदनी चौक में टाउन हाल और हरदयाल लाइब्रेरी के चारों ओर अवैध पार्किंग चल रही है। इसे भाजपा ने निगमायुक्त और पुलिस उपायुक्त से बंद कराने मांग की है।

Chandni Chowk Parking: दिल्ली के चांदनी चौक में टाउन हाल और हरदयाल लाइब्रेरी के चारों ओर अवैध पार्किंग चल रही है। इसे लेकर दिल्ली नगर निगम के आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त से मांग की है कि इस अवैध पार्किंग को अविलंब बंद करवाया जाये अन्यथा क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध करेंगे।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती, उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा और उपायुक्त ट्रैफिक उत्तरी दिल्ली पुलिस का ध्यान पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन के सामने से चांदनी चौक में प्रवेश एवं निकास मार्गों पर बनखंडी मंदिर से टाउन हाल तक एवं हरदयाल लाइब्रेरी के चारों ओर चल रही अवैध पार्किंग की ओर आकृष्ट किया है।

कपूर ने कहा है कि जनवरी 2023 में आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम में सत्ता के आने के बाद से पूरी पुरानी दिल्ली में अवैध कब्जे बढ़ गए हैं पर यहां चांदनी चौक के इस टाउन हाल और हरदयाल लाइब्रेरी क्षेत्र में तो एक पूरी अवैध पार्किंग ही चलाई जा रही है जिसे सम्भवतः कुछ स्थानीय नगर निगम शहरी क्षेत्र कर्मियों का समर्थन भी प्राप्त है।

पार्किंग शुल्क ना देने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं लड़के

प्रवक्ता ने कहा कि यहां कुछ लड़के खड़े रहते हैं, जो प्रति गाड़ी 200 रुपये 8 घंटे के और 100 रुपये 3 घंटे तक का पार्किंग के नाम पर वसूलते हैं और ना देने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। यहां दिनभर में 700 से 800 गाडियां अवैध रूप से पार्क करवाई जाती हैं और यह लगभग 8 से 10 लाख रुपये की अवैध उगाही का मामला है। जिससे स्थानीय नगर निगम शहरी क्षेत्र, आर.पी. सैल अधिकारी एवं पुलिस कर्मी सब अवगत हैं पर ना जाने किस के दबाव में चुप हैं। उन्होंने बताया कि अब यह अवैध पार्किंग इतनी स्थाई हो गई है कि गाड़ी खड़ी कर जाने वाले लोग इन पार्किंग चला रहे लड़कों को जो पीली जैकेट भी पहने रहते हैं को गाड़ी की चाबी भी सौंप जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story