Republic Day 2025: स्वदेशी धुनों के साथ बीटिंग रिट्रीट, बैंड्स दिखाएंगे देशभक्ति का अनोखा अंदाज

Happy Republic Day: These 5 Best Films for 26 january, Must Watch with Your Family
X
Happy Republic Day: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की ये 5 बेहतरीन फिल्में, परिवार के साथ आप भी जरूर देखें।
29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में इस बार कुछ खास होने वाला है। इस बार का समारोह भारत के संविधान को समर्पित होगा और बैंड संविधान की एक कॉपी की तरह फॉर्मेशन बनाएंगे। साथ ही, समारोह में स्वदेशी धुनों का प्रभुत्व रहेगा, जो देशभक्ति की भावना को और गहरा बनाएगा।

Beating Retreat 2025 Republic Day: गणतंत्र दिवस की समाप्ति पर 29 जनवरी 2025 को दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस बार बीटिंग रिट्रीट में कई खास बदलाव और नए रंग देखने को मिलेंगे। समारोह में स्वदेशी धुनों का संगीतमाला प्रस्तुत की जाएगी और बैंड संविधान की कॉपी जैसी फॉर्मेशन बनाएंगे, जिससे यह आयोजन और भी विशेष हो जाएगा।

स्वदेशी धुनों का संगम

बीटिंग रिट्रीट के इस संस्करण में सभी धुनें स्वदेशी होंगी, जिनमें भारतीय सेना, सीएपीएफ और एयरफोर्स बैंड्स का योगदान रहेगा। इस बार बैंड अपनी पोजिशन में रहते हुए एक अनूठा फॉर्मेशन बनाएंगे, जो भारतीय संविधान की पंक्तियों और रूप को दर्शाएगा। साथ ही, एक अन्य फॉर्मेशन में 75 का अंक भी प्रदर्शित किया जाएगा, जो देश की स्वतंत्रता के 75 सालों की उपलब्धि को सम्मानित करेगा।

संविधान फॉर्मेशन का खास दृश्य

बीटिंग रिट्रीट समारोह में बैंड संविधान का रूप बनाने वाले फॉर्मेशन में अपनी धुनों का प्रदर्शन करेंगे, जो दर्शकों के लिए एक अद्वितीय और प्रेरणादायक दृश्य होगा। साथ ही, इस फॉर्मेशन के अंतर्गत एक बड़ा 75 का अंक भी दिखाई देगा, जो देश की स्वतंत्रता के 75 वर्षों की याद दिलाएगा।

नेवी बैंड से 'आत्मनिर्भर भारत' धुन का प्रदर्शन

इस बार के बीटिंग रिट्रीट में नेवी बैंड 'आत्मनिर्भर भारत' की धुन प्रस्तुत करेगा, जो देश के आत्मनिर्भरता के मार्ग में सेना की भूमिका को दर्शाएगा। साथ ही, इस धुन में भारत के शौर्य और ताकत को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश का लोकनृत्य 'नाटी' धुन में

इस बार बीटिंग रिट्रीट में एक और विशेषता देखने को मिलेगी, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकनृत्य 'नाटी' की धुन। यह धुन भारतीय सेना के मेजर आरके गुरंग द्वारा कंपोज की गई है। नाटी की धुन में हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और रंगत को प्रदर्शित किया जाएगा।

धुनों का अनूठा संगम

बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत 'कदम कदम बढ़ाए जा' धुन से होगी और उसके बाद मास बैंड की एंट्री होगी। इसके बाद 'अमर भारती', 'इंद्रधनुष', 'जय जनम भूमि', और 'वीर भारत' जैसी प्रख्यात धुनें गूंजेंगी। दूसरे धुनों में 'भारत के जवान', 'विजय भारत', 'राजस्थान ट्रूप्स', 'ऐ वतन तेरे लिए' जैसी धुनें शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी पर फिर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले- ये चुनाव दिल्ली को नहीं बल्कि देश बचाने का है

बीटिंग रिट्रीट का समापन

समारोह के अंतिम चरण में, भारतीय सैन्य बैंड 'फौलाद का जिगर' और ताकत वतन की हम से है जैसी धुनों का प्रदर्शन करेगा। इसके बाद, ऐ मेरे वतन के लोगों और सारे जहां से अच्छा की धुन के साथ यह कार्यक्रम समापन करेगा। बीटिंग रिट्रीट के इस आयोजन में भारतीय सेना, एयरफोर्स, नेवी और सीएपीएफ के बैंड्स एक साथ प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में देशभक्ति, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का उत्सव मनाया जाएगा, जो गणतंत्र दिवस के महत्त्व को और भी बढ़ाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, बोले-हार के डर से लोगों को करा रहे फर्जी कॉल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story