बंबीहा गैंग की दिल्ली में एंट्री: बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग, पर्ची छोड़ मौके से फरार हुए बाइक सवार बदमाश

Lawrence Bishnoi gang: लॉरेंस बिश्नोई के 3 गुर्गे इंदौर में गिरफ्तार।
X
Lawrence Bishnoi gang: लॉरेंस बिश्नोई के 3 गुर्गे इंदौर में गिरफ्तार।
Bambiha Gang: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई के बाद बंबीहा गैंन ने एंट्री मारी है। बंबीहा गैंग ने एक बिजनेसमैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग करने वाले मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने एक पर्ची भी मौके पर छोड़ी है।

Bambiha Gang: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग बंबीहा गैंग की एंट्री हो गई है। बंबीहा गैंग का नाम लेकर दिल्ली रानी बाग इलाके में एक बिजनेस मैन के घर कई राउंड फायरिंग की गई। शूटर्स ने मौके पर एक पर्ची भी छोड़ी है और वे गोलीबारी कर फरार हो गए। कहा जा रहा है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर लगभग 6 से 7 राउंड फायरिंग की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान उन्हें वहां से एक पर्ची भी मिली है। पर्ची पर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन का नाम लिखा था। हालांकि, वसूली को लेकर अभी तक कोई कॉल नहीं आया है।

कौन है बंबीहा गैंग का सरगना

जानकारी के मुताबिक, बंबीहा गैंग की शुरुआत 2010 में गैंग के सरगना दविंदर सिंह सिद्धू ने की थी, जो एक कबड्डी खिलाड़ी हुआ करते थे। उन्हें एक कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। जेल के अंदर वो बंबीहा के नाम से मशहूर हो गया। जेल में कई गैंगस्टर से उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद उसने अपने गांव के नाम पर बंबीहा गैंग बना ली। 2016 में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बंबीहा ढेर कर दिया था। बंबीहा की मौत के बाद उसकी जगह गौरव पटियाल उर्फ लकी और सुखप्रीत सिंह बुड्डा ने ले ली। गौरव पटियाल उर्फ लकी इन दिनों अर्मेनिया में है और वहीं बैठकर गैंग चला रहा है।

बंबीहा गैंग की दुश्मन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग

लॉरेंस बिश्नोई ने तो दिल्ली में एंट्री कर ही ली है, लेकिन अब बंबीहा गैंग भी दिल्ली आ चुकी है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से बंबीहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मनी की शुरुआत हो गई। इस दुश्मनी की वजह क्या है, इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इस दुश्मनी के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Salman Khan Threat: लॉरेंस गैंग की धमकियों के बीच किसान नेता की सलमान खान को सलाह, बोले- वो बदमाश आदमी है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story