चुनावी मौसम में पेयजल किल्लत: महिलाएं रात भर जागकर कर रही पानी का इंतजार, रात्रि दौरे के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal in Deoli people talk about Water Issues
X
दिल्ली के देवली में स्वाति मालीवाल ने लोगों से की बात।
Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल रात तीन बजे दिल्ली के देवली इलाके में पहुंचीं। यहां उन्होंने घरों के बाहर महिलाओं को पानी भरते देखा, तो उनसे बातचीत की। महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए रात दो या तीन बजे जागना पड़ता है। 

Swati Maliwal Visit to Deoli: एक ओर केजरीवाल सरकार दिल्ली में साफ और मुफ्त पानी देने का दावा करती हैं, दूसरी ओर धरातल पर सच्चाई कुछ और है। विधानसभा चुनाव के बीच राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के देवली इलाके में पहुंचीं। यहां रात के तीन बजे सभी लोग पानी भर रहे थे। इस दौरान स्वाति ने स्थानीय लोगों से बातचीत की, जिसमें लोगों ने बताया कि उनके इलाके में तीसरे-चौथे दिन पानी आता है। पानी को लेकर काफी समस्याएं हैं।

रात तीन बजे क्या बोली देवली की जनता

स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्थानीय लोग अपनी पानी की समस्या को लेकर बात कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्वाति को बताया कि जिस दिन पानी आना होता है, वे उस रात सोते ही नहीं हैं। पानी के लिए लंबा तार डालना पड़ता है और पाइप डालने पड़ते हैं। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि हम दिन भर बाहर काम करते हैं और रात में पानी का इंतजार करते हैं। सो न पाने के कारण कुछ लोगों की तबियत भी खराब हो जाती है और वे गिर जाते हैं। वहीं एक महिला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय नेता लोग वोट के लिए पैरों में गिर जाते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: विकासपुरी की हालत देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, 'केजरीवाल का कूड़ा' गाड़ियों में लेकर निकलीं

धरातल पर क्या है फ्री पानी की सच्चाई

स्वाति मालीवाल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'साउथ दिल्ली के देवली में, जनता रात में सो नहीं पाती। घरों में पानी की सुविधा नहीं है, जिसके कारण महिलाएं, बुजुर्ग सड़कों पर पाइप बिछाते हैं और मोटर लगाते हैं, ताकि वे पानी भर सकें। लोग रात-रात भर पानी के लिए जागते हैं और इसके बावजूद भी कई बार पानी आता ही नहीं और अगर आता भी है, तो गंदा और बदबूदार पानी आता है। लोग टैंकर माफियाओं से पानी खरीदने को मजबूर हैं। दिल्ली के इस इलाके में फ्री पानी छोड़ो, संघर्ष करने के बावजूद पानी तक नहीं मिलता।'

अरविंद केजरीवाल पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

वहीं स्वाति मालीवाल पोस्ट शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल पर भी हमलावर नजर आईं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ भाड़े की भीड़ इकट्ठी करके फ्री पानी का भाषण देते हैं। आज दिल्ली के लोगों को जान बूझकर ऐसी स्थिति में रखा गया है, ताकि टैंकर माफियाओं का काम अच्छा चल सके।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर सचिन पाययलट ने दिया जवाब, बोले- आप और भाजपा के बीच कांग्रेस बेहतर विकल्प

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story