Kejriwal Marriage Anniversary: आज केजरीवाल की शादी की सालगिरह, अपनी पत्नी को दिया ये खास तोहफा

Arvind kejriwal
X
सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल।
Kejriwal Marriage Anniversary: आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी शादी की 30वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर केजरीवाल ने अपनी पत्नी को शानदार तोहफा दिया है।

Kejriwal Marriage Anniversary: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आज शादी की सालगिरह है। इस बात की जानकारी केजरीवाल ने खुद एक ट्वीट कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को एक तोहफा भी दिया है। उनकी शादी आज से ठीक 30 साल पहले नवंबर 1994 में हुई थी, ऐसे में यह केजरीवाल के लिए 30वां सालगिरह है। चलिए बताते हैं केजरीवाल ने अपनी पत्नी को क्या तोहफा देने का फैसला किया है।

केजरीवाल ने पत्नी को क्या तोहफा दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे हूं। यह उनकी पत्नी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर आज अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं। सभी का मंगल हो। इससे पहले केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह यात्रा उसके लिए काफी विशेष है। वे बालाजी से प्रार्थना करेंगे कि दिल्लीवासियों की रक्षा करें।

इससे पहले वैष्णो देवी गए थे केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार हमेशा दिल्लीवासियों के भले के लिए काम करती है। इस यात्रा के दौरान मैं भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। इस मंदिर में दर्शन करने से मेरा मन पूरी तरह शांति और आस्था से भर जाएगा। उससे मेरे परिवार को आध्यात्मिक शांति मिलेगी और मैं दिल्लीवासियों की भलाई के लिए और बेहतर कार्य कर सकूंगा। बता दें कि इससे पहले हाल ही में केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा गए थे। इस दौरान उनके कई सहयोगी भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:- Anti Open Fire Campaign: दिल्ली में सर्दी के साथ बढ़ रहा चुनावी पारा, सरकार इन कर्मचारियों को फ्री में बांट रही हीटर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story