Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में लगातार घट रहा CM अरविंद केजरीवाल का वजन, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Delhi CM
X
जेल में लगातार घट रहा अरविंद केजरीवाल का वजन।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन आठ किलो कम हो गया है। पार्टी का दावा है कि जेल में बंद केजरीवाल का वजन लगातार कम होता जा रहा है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल में केजरीवाल का वजन लगातार कम होता जा रहा है। 21 मार्च से 22 जून तक मुख्यमंत्री का वजन आठ किलो कम हो गया है। जिस पर पार्टी ने चिंता जताई है। आप का कहना है कि डॉक्टरों ने सीएम के कई टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से शनिवार 22 जून तक अरविंद केजरीवाल का 8 किलो वजन कम हुआ है। जब मुख्यमंत्री को अरेस्ट किया गया था। तब उनका वजन 70 किलो था। इसके बाद से ही ही उनका वजन लगातार गिर रहा है। वहीं अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 2 जून को वापस न्यायिक हिरासत में जाते समय उनका वजन घटकर करीब 63.5 किलो रह गया था। अब शनिवार को जब सीएम का वजन किया गया तो उनका वजन केवल 62 किलो रह गया है, जो एक चिंता की बात है।

केजरीवाल को डॉक्टरों ने दी कई टेस्ट करवाने की सलाह
आप का कहना है कि मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने सीएम के घटते वजन को देखते हुए कई तरह के टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इसके लिए केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग भी की थी, लेकिन, उनकी जमानत नहीं बढ़ाई गई। जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। पार्टी का कहना है कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल के केवल ब्लड से संबंधित ही कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं।

मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल को डाइट में पराठा और पूड़ी शामिल करने को कहा

इसके साथ ही एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम के घटते वजन को देखते हुए उनकी डाइट में पराठा और पूड़ी भी शामिल करने के लिए कहा है। वहीं हार्ट और कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं, जबकि लगातार वजन घटने को मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहद गंभीर बताया था और कई महत्वपूर्ण टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

25 जून को केजरीवाल की जमानत पर आ सकता है फैसला

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने केजरीवाल को अरेस्ट किया था। इससे पहले उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए 9 बार समन भेजे थे, लेकिन उन्होंने एक भी समन का जवाब नहीं दिया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बीच में केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए थे और चुनाव खत्म होते ही 2 जून को उन्हें कोर्ट में फिर से सरेंडर करना पड़ा। जिसके बाद वह तिहाड़ जेल भेज दिए गए थे। गुरुवार को निचली अदालत ने केजरीवाल को बेल दी थी। लेकिन, शुक्रवार को ईडी सीएम की बेल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक उनकी जमानत पर रोक लगा दी है। 25 जून को केजरीवाल की जमानत को लेकर फैसला आ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story