दिल्ली चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा, जानें क्यों कहा... मैं योगी जी से सहमत हूं

Arvind Kejriwal Ramayana Controversy
X
अरविंद केजरीवाल।
आप के मुखिया ने सीएम योगी के दिल्ली की कानून व्यवस्था वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि योगी जी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मार्ग दर्शन करना चाहिए।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी के दिल्ली की कानून व्यवस्था वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत खराब है और इसके लिए योगी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मार्ग दर्शन करना चाहिए। क्योंकि, दिल्ली की कानून व्यवस्था का जिम्मा गृहमंत्रा पर ही है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि योगी जी दिल्ली आए। उन्होंने भी दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था में संशोधन किया गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं योगी जी से सहमत हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत खराब है, 11 गैंगस्टरों ने पूरी दिल्ली पर कब्जा कर लिया है। योगी जी ने कहा कि हमने यूपी में गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है। लेकिन, दिल्ली में गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं। सड़कों पर फायरिंग हो रही है। जिसके चलते महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकतीं।”

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 'मैं योगी जी से कहना चाहूंगा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था अमित शाह के अधीन है। उन्हें अमित शाह के साथ बैठना चाहिए और उनका मार्गदर्शन करना चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि कानून-व्यवस्था कैसे सुधारनी है। अमित शाह सरकारें गिराने में व्यस्त हैं और विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें- US Update: बर्थराइट सिटिजनशिप पर ट्रंप की हार, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने पलटा प्रेसिडेंट का ऑर्डर, जानें पूरा मामला

सीएम योगी ने लगाया था आप पर दंगे भड़काने का आरोप

बता दें कि केजरीवाल का यह बयान सीएम योगी के अवैध प्रवासियों और अन्य मुद्दों पर दिल्ली में AAP सरकार घेरने के बाद आया है। गुरुवार को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर 'बांग्लादेशी घुसपैठियों' की मदद से दिल्ली में 2020 में 'दंगे भड़काने' का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से आप के पार्षदों और अधिकारियों ने मिलकर 2020 में दंगे भड़काए। उन्होंने शाहीन बाग में अराजकता और गुंडागर्दी की।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में गरजे सीएम योगी: अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, बोले- हिम्मत है तो...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story