Delhi Elections 2025: सट्टा बाजार ने कर दी एग्जिट पोल के उलट भविष्यवाणी, दिल्ली में फिर बन सकती है AAP की सरकार

Arvind Kejriwal can become CM of Delhi again mumbai satta bazar prediction
X
अरविंद केजरीवाल।
अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के सीएम बन सकते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, मुंबई सट्टा बाजार अनुमान है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ गए है। जिनके हिसाब से बीजेपी बहुमत के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। हालांकि, दो एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इसी बीच अब मुंबई सट्टा बाजार का पूर्वानुमान भी सामने आ गया है जो काफी चौकाने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई सट्टा बाजार अनुमान है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ना केवल चौथी बार दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनेंगे। बल्कि, वह दिल्ली के अगले सीएम मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं। सट्टा बाजार के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की संभावना काफी कम है। खबरों की मानें, तो मुंबई सट्टा बाजार में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का रेट 11 पैसे, बीजेपी के सीएम पर रेट 49 पैसे और कांग्रेस पर 3 रुपये लगाया है। जिसका रेट सबसे कम होता है, उसकी जीत की संभावना अधिक होती है। वहीं जिसका रेट हाई होता है उसकी संभावना काफी कम होती है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर से गायब हो जाएगी सर्दी!, IMD ने जारी किया मौसम का ये ताजा अपडेट

नई दिल्ली सीट पर कौन दे रहा अरविंद केजरीवाल को टक्कर

बता दें कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पहली बार साल 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद से यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही है। हालांकि, इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से हुआ है। दोनों ही कद्दावर नेता है और पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं। वहीं आप अपना मुकबला केवल भाजपा के प्रवेश वर्मा से ही मान रही है। अब आठ फरवरी को जो रिजल्ट घोषित होगा, उससे साफ हो जाएगा कि इस सीट पर कौन जीत रहा है और दिल्ली में किसकी सरकार आने वाली है।

ये भी पढ़ें- Exit Polls: दिल्ली में नहीं बनी AAP सरकार तो अरविंद केजरीवाल को लगेगा बड़ा झटका, उठ सकते हैं ये सवाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story