महिला समृद्धि योजना को लेकर हंगामा: सड़कों पर उतरे आतिशी और सौरभ, मेट्रो स्टेशन के बाहर किया प्रदर्शन 

Atishi and Saurabh Bhardwaj protest for Mahila Samriddhi Yojana
X
महिला समृद्धि योजना के लिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने महिलाओं के साथ किया प्रदर्शन।
Mahila Samriddhi Yojana: आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शन महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने के लिए किया गया। हालांकि इस दौरान सौरभ भारद्वाज प्रवेश वर्मा पर भी हमलावर हुए। 

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में भाजपा की चुनावी घोषणा 'महिला समृद्धि योजना' को लेकर बवाल मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज भाजपा पर लगातार महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने के लिए हमलावर हो रहे हैं। 22 मार्च को आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने कालकाजी के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर महिलाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक हाथ में प्रतीकात्मक चेक लिया हुआ था, जिस पर लिखा था 'बैंक ऑफ जुमला' और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। हालांकि इस दौरान सौरभ भारद्वाज प्रवेश वर्मा पर भी हमलावर हुए।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि भाजपा ने चुनावी रैलियों में जोरों-शोरों से महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था। इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें जुमलेबाज पार्टी बताया।

पीएम मोदी नहीं देंगे महिलाओं को पैसा

आतिशी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 'चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए देने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे। 8 मार्च चली गई लेकिन महिला समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले पैसे अभी महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे हैं। मोदीजी का अपना बैंक है, 'बैंक ऑफ जुमला' और उन्होंने इसी बैंक के भरोसे महिलाओं को पैसे देने की घोषणा की थी। हालांकि पीएम किसी को पैसे नहीं देने वाले हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि 'भाजपा ने दावा किया था कि उनकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। मुहर तो लगी लेकिन सिर्फ योजना पर, योजना बनाकर चार सदस्यों की समिति बनाकर महिलाओं को सपना दिखा दिया गया। लेकिन अब तक महिलाओं को धन राशि नहीं मिली। अगर मोदी जी को प्रक्रिया नहीं पता थी, तो उन्हें 8 तारीख का समय ही नहीं देना चाहिए था। अब पीएम को देश के सामने आकर कहना चाहिए कि वे झूठ बोल रहे थे।'

भाजपा पर भड़के सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही 2500 रुपए महिलाओं के खातों में आएंगे। ये वादा भी हमेशा की तरह जुमला साबित हुआ। हम भाजपा को उनका वादा याद दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।'

दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान को लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'प्रवेश वर्मा ने हाल ही में एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। मंत्री जी को ये नहीं पता कि संशोधित नियमों के अनुसार कोई भी मंत्री किसी अधिकारी को ऐसे सस्पेंड नहीं कर सकता।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का अधिकारियों को फरमान: सांसदों और विधायकों के फोन और पत्र का देना होगा जवाब, आनाकानी करने पर होगी कार्रवाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story