दिल्ली में खुदाई के दौरान मिट्टी में धंसे तीन श्रमिक: दबने से एक की मौत, ठेकेदार से की जा रही पूछताछ

Delhi incident
X
सीवर की खुदाई के दौरान मिट्टी में धंसने से श्रमिक की मौत।
Delhi News: दिल्ली के हरिदास नगर में चल रही खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से तीन श्रमिक गड्ढे में धंस गए थे। जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। सीवर ठेकेदार सहित बाकी मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।

Delhi: द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर में बुधवार शाम को सीवर की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने के कारण तीन श्रमिक दब गए। मौके पर मौजूद जेसीबी की मदद से लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इस दौरान डॉक्टरों ने एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। मृतक श्रमिक की पहचान बिहार निवासी 22 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में हुई है। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई।

पुलिस ने जांच के दौरान कहा कि इस मामले में जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ जांच की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में ही ठेकेदार से भी पुछताछ की है। घायलों की पहचान समस्तीपुर बिहार निवासी मुकेश (22) और विनोद (27) और मृतक पिंटू कुमार (22) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में बदमाशों और पुलिस के बीच तीन मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, कुछ फरार

पुलिस ने ठेकेदार के साथ बाकी श्रमिकों के बयान लिए हैं। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सूरजपुर रोड, हरिदास पुर नगर में सीवर का काम चल रहा था। सीवर बनाने के लिए करीब 20 फीट गहरा गड्ढा खोदकर वहां पंप सेट करने की तैयारी चल रही थी। जिसमें तीन मजदूर काम कर रहे थे। शाम करीब पौने पांच बजे अचानक गड्ढे के किनारे की मिट्टी मजदूरों के ऊपर गिरने से तीनों मजदूर मिट्टी के अंदर दब गए थे।

सूत्रों का कहना है कि निजी ठेकेदार ने बिना सुरक्षा का ध्यान रखे इतना गहरा गड्ढा खोद दिया था कि मजदूर ही मिट्टी का शिकार बन गए। हादसे के बाद पुलिस ने ठेकेदार से पूछताछ की और इस मामले में आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः गीता कॉलोनी में नाबालिग पर हमला, पेट और सिर में दागी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

(Edited by: Sapna kumari)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story