इंडिया गेट पर खुला नया फूड कोर्ट: देश के कोने-कोने का मिलेगा स्वाद, सिक्किम से हैदराबाद तक के खाने का लें मजा

देश के कोने-कोने का मिलेगा स्वाद, सिक्किम से हैदराबाद तक के खाने का लें मजा
X
India Gate Food Court: इंडिया गेट पर घूमने आने वाले पर्यटक अब बेसमेंट में स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं। यहां पर नया फूड कोर्ट बनाया गया है, जहां देश के कोने-कोने से अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है।

India Gate Food Court: दिल्ली के इंडिया गेट पर जाने वाले बहुत से लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें वहां पर खाने के लिए खास अच्छे ऑप्शन नहीं मिलते। हालांकि फूड लवर्स को अब खाने की ये शिकायत नहीं रहेगी। इसकी वजह ये है कि इंडिया गेट के बेसमेंट में एक नया फूड कोर्ट खुल गया है। यहां देश के कोने-कोने के खाने का स्वाद लिया जा सकता है। यहां आप साउथ इंडियन से लेकर नार्थ ईस्ट की स्वादिष्ट डिशेज तक का आनंद ले सकते हैं।

बिहार से राजस्थान तक के खाने की वेरायटी का ऑप्शन

इसके अलावा आपको यहां पर बिहार के लिट्टी चोखा से राजस्थान की कचौड़ी, गुजरात का ढोकला, साग के साथ मक्के की रोटी, छोले भटूरे और लस्सी समेत तमाम खाने की वैरायटी देखने और स्वाद लेने के लिए मिल जाएंगी। सबसे अच्छी बात ये है कि ये सारा खाना किफायती दामों में मिल रहा है। अलग-अलग राज्य के पकवानों का स्वाद पर्यटकों को काफी पसंद भी आ रहा है।

इन राज्यों की डिशेज का ले सकते हैं आनंद

इंडिया गेट आने वाले पर्यटक खाने का भरपूर आनंद ले सकते हैं। वे यहां पर हर राज्य की फेवरेट डिशों का आनंद उठा सकते हैं। इंडिया गेट के बेसमेंट में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, सिक्किम, असम, केरल, हैदराबाद, तमिलनाडू समेत कई राज्यों के रेस्टोरेंट खुल चुके हैं। इन जगहों पर बिना जाए, आप वहां की स्वादिष्ट डिशेज का स्वाद एक ही जगह पर ले सकते हैं। यहां पर्यटकों को वेज और नॉन-वेज हर तरह के खाने का स्वाद मिल सकता है।

सिक्किम के मोमोज, पंजाब के छोले भटूरे, तमिलनाडू का डोसा और...

इंडिया गेट पर आने वाले पर्यटक बेसमेंट में जाकर सिक्किम के मोमोज, सिक्किम की मशहूर चाय, पंजाब के छोले भटूरे, तमिलनाडू का डोसा, दिल्ली की निहारी, हैदराबादी बिरयानी, राजस्थान की पूड़ी-कचौड़ी, सब्जी और मिठाइयां आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story