Ghaziabad Police Encounter: मोदीनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad encounter
X

Ghaziabad encounter

Encounter News: मोदीनगर पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात को मुठभेड़ हुई। इसमें गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

Encounter News: मोदीनगर पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उस आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जिस वजह से उसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि दो बदमाश हाल ही में हुई स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं में शामिल हैं, जो अभी मेरठ की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को रुकने के लिए कहा, तो उन्होंने भागने की कोशिश की।

पुलिस की गोली से आरोपी घायल

पुलिस आरोपीयों का पीछा करने लगी, इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान निवासी शौकत कॉलोनी एजाज (23) के रूप में की है। इस आरोपी के पास एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। साथ ही मोटरसाइकिल और 10,000 रूपए भी बरामद किए गए हैं।

आरोपी के खिलाफ मेरठ में कई केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर बताया, कि शाहरूख द्वारा कुछ दिन पहले निवाड़ी रोड व गोविंदपुरी क्षेत्र में दो चेन स्नैचिंग की घटनाएं की गई थीं। उसने एक और स्नैचिंग की घटना का प्रयास भी किया था। आरोपी शाहरूख के खिलाफ मेरठ में भी स्नैचिंग के कई केस दर्ज हैं।

आरोपी के खिलाफ कार्यवाही, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

शाहरूख के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार बदमाश की तलाश के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story