Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में बनने जा रहा 500 KW के सोलर प्लांट, CM रेखा बोलीं- हर महीने 15 लाख की बचत

दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवाट के सोलर प्लांट का शिलान्यास
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को विधानसभा में 500 किलोवाट के सोलर प्लांट का शिलान्यास किया। इसी के साथ दिल्ली विधानसभा देश की पहला विधानसभा बन गया है, जहां पर 500 किलोवाट का सोलर प्लांट बनने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सोलर प्लांट 45 दिनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से पूरे विधानसभा में सोलर पावर से बिजली की सप्लाई होगी।
सोलर प्लांट के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद और प्रवेश वर्मा समेत कई अन्य विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली विधानसभा के सेक्रेटरी रंजीत सिंह ने कहा कि 500 किलोवाट के सोलर पैनल को लगाने के लिए 200 किलोवाट वाले पुराने सोलर पैनल को हटाया गया। बताया जा रहा है कि इससे पूरे विधानसभा का बिजली बिल जीरो आएगा, जिससे हर महीने करीब 15 लाख रुपए की बचत होगी।
सोलर प्लांट को लेकर क्यो बोलीं सीएम?
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली 'ग्रीन दिल्ली' की योजना की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होने बताया कि राजधानी दिल्ली में बिजली की खपत 8 हजार मेगावाट पहुंच गई है, जो कि आने वाले समय में 9 हजार मेगावाट तक पहुंचने वाली है। साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सभी लोगों को अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगाना चाहिए। इसके लिए प्रोत्साहन राशि को भी 5000 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति किलोवाट छूट देने का फैसला लिया गया है।
Delhi: CM Rekha Gupta says, "Delhi government is consistently launching new projects and actively working on them. You saw the new grid we recently started in Palam Village, and today, we've initiated the installation of a 500-kilowatt solar plant at the Delhi Assembly. Our goal… pic.twitter.com/LCX2cTV2tk
— IANS (@ians_india) May 12, 2025
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से लगातार नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। सरकार का मकसद है कि पूरी दिल्ली में एक नया सोलर ऊर्जा नेटवर्क बनाया जाए। उन्होंने कहा कि चाहे घर से लेकर सरकारी भवन तक हर जगह सोलर प्लांट लगाया जाना चाहिए।
दिल्ली विधानसभा का स्पेशल सेशन स्थगित
बता दें कि 13 मई को दिल्ली विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। विधानसभा के इस स्पेशल सेशन में स्कूल फीस बढ़ोतरी को लेकर एक्ट पेश किया जाने वाला था।
ये भी पढ़ें: Delhi News: स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की होगी पहचान, RWA की मदद से कराया जाएगा सर्वे
