जामिया प्रशासन का बड़ा फैसला: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द, मिलेगी ये सुविधा

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द, मिलेगी ये सुविधा
X
JMI Entrance Exam: जामिया प्रशासन की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स की प्रवेश परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इसे लेकर जामिया चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर साइमा अहमद का बयान सामने आया है।

JMI Entrance Exam: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को ध्यान में रखकर जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स के लिए अहम फैसला लिया गया है। जामिया ने जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स की प्रवेश परीक्षाओं को फिर से शेड्यूल करने की घोषणा की है। पहले एंट्रेंस एग्जाम 10 से 11 मई को आयोजित होने वाले थे, जिन्हें अब रिशेड्यूल कर दिया गया है। बता दें कि जामिया में नए सेशन की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो गई हैं और ये 31 मई तक जारी रहेगी।

जामिया चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने क्या बताया ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जामिया की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर साइमा अहमद का कहना है कि कुछ कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं 10 और 11 मई को आयोजित की जाएंगी। मौजूदा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स की भलाई के लिए यूनिवर्सिटी ने जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट्स के लिए अलग से परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जम्मू कश्मीर में युद्ध की स्थिति की वजह से जो स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते उनके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से यह फैसला लिया गया है। जामिया प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अन्य स्टूडेंट्सके लिए परीक्षाएं निर्धारित तिथि और समय पर आयोजिक की गईं है।

जामिया ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू किए

अलग-अलग कोर्सेज में सीयूईटी से दाखिले के अलावा जामिया ने कई सेल्फ फाइनेंस ईवनिंग कोर्सेज जैसे आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी और टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इन कोर्सेज में जामिया के एंट्रेंस एग्जाम के जरिए दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो गई थी। आवेदन प्रक्रिया में गलतियां सुधारने के लिए स्टूडेंट्स को 14 अप्रैल तक का वक्त दिया गया था। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे। प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो गई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story