भारतीय रेलवे भी मुस्तैद: धर्मशाला में फंसे क्रिकेटरों को दिल्ली पहुंचाया, आज से चलेंगी विशेष ट्रेनें

धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे आईपीएल खिलाड़ी।
भारतीय सेना जहां पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम कर रही है, वहीं फंसे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है। खास बात है कि भारतीय रेलवे भी इस काम में भारतीय सेना की मदद कर रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को भी धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो समय-समय पर जम्मू से विशेष ट्रेनों का संचालन होता रहेगा ताकि वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
वंदे भारत से क्रिकेटरों को दिल्ली पहुंचाया
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होना था। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर यह मैच रद्द कर दिया गया। चूंकि जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में एयरपोर्ट सेवा बंद थी, लिहाजा इन क्रिकेटरों को विशेष ट्रेनों से दिल्ली पहुंचाने का फैसला लिया गया। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशू शेखर उपाध्याय ने बताया कि ये सभी क्रिकेटर वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। रेलवे ने इन क्रिकेटर का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कुलदीप जाधव समेत अन्य क्रिकेटरों ने सुरक्षित दिल्ली तक पहुंचाने के लिए बीसीसीआई और इंडियन रेलवे का आभार जताया है।
Vande Bharat Brings IPL Players & Staff Safely to Delhi
— MyGovIndia (@mygovindia) May 10, 2025
The IPL team travelled safely from Dharamshala to Delhi aboard Vande Bharat.
A journey powered by safety, speed, and national pride.#VandeBharat#IPLTeam @RailMinIndia pic.twitter.com/86xOtaV72G
आज चलेगी जम्मू से विशेष ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से आज एकतरफा आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष ट्रेन आज शाम 4 बजे चलेगी और रात 1:45 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। जम्मू तवी और दिल्ली के बीच यह विशेष ट्रेन कठुआ, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी जंक्शन, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, पानीपत ठहराव करेगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में फंसे लोगों को लाने के लिए समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
उधमपुर से दिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन
रेलवे अधिकारियों की मानें तो शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर से दिल्ली के बीच भी एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यहं सुबह 11:05 बजे रवाना हुई है। यह जम्मू तवी, कठूअुआ, पठानकोट छावनी, जालंधर, लुधियाना, अंबाला छावनी से होकर दिल्ली पहुंचेगी।
