Delhi Fire News: दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में लगी आग, लाइब्रेरी में रखीं किताबें जलकर राख

Fire in Guru Gobind Singh College
X

गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में लगी आग।

Delhi Fire News: दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की दूसरी और तीसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह आग लग गई। इससे लाइब्रेरी में रखीं किताबें जलकर राख हो गईं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Delhi Fire News: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आग लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार यह आग गुरुवार सुबह कॉलेज की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।

बिल्डिंग की लाइब्रेरी में लगी थी आग

हालांकि अभी तक आग की घटना में किसी तरह की जनहानि या किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। कहा जा रहा है कि आग ने विकराल रूप ले लिया था और वहां रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। आग टी.वी टावर के पास की बिल्डिंग की लाइब्रेरी में लगी थी। लाइब्रेरी में रखी किताबें जलकर राख हो गईं। आग के कारण दूसरी और तीसरी मंजिल प्रभावित हुईं।

कूलिंग का काम जारी

जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9.40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। फायर विभाग के अधिकारियों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में आग लगने की सूचना मिली थी। आग के कारण दूसरी और तीसरी मंजिल पर रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब भी आग को पूरी तरह से बुझाने और कूलिंग का काम जारी है।

गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। गनीमत रही कि सुबह के समय लाइब्रेरी या जिस जगह पर आग लगी, वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story