Delhi Hospital Fire News: दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियों ने पाया काबू

Delhi Fire News: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के आर्य समाज रोड पर स्थित अस्पताल में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इस अस्पताल का नाम बीएम नर्सिंग होम है, जहां लगभग 8 बजे भीषण आग लग गई। ये आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी, जहां पर 15 से 20 मरीज और 20 कर्मचारी मौजूद थे। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। धुआं देखकर मरीज बाहर की तरफ भागने लगे। कुछ मरीजों को अस्पताल कर्मचारियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
डेंटल विंग में लगी आग
जानकारी के अनुसार, रात के लगभग 8 बजे दिल्ली के उत्तम नगर की आर्य समाज रोड पर स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल में आग लगी। थोड़ी ही देर में सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कहा जा रहा है कि ये आग नर्स हॉस्टल की दूसरी मंजिल और तीसरी मंजिल के कुछ हिस्से में लगी थी, जिसमें मेडिकल रिकॉर्ड हैं। जिस फ्लोर पर आग लगी, वो बीएम गुप्ता अस्पताल का डेंटल विंग था।
फायर विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
आग पर काबू पाने के बाद फायर विभाग के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 'उत्तम नगर के बीएम नर्सिंग होम के डेंटल विंग में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रात नौ बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। घटना के समय अस्पताल में लगभग 20 मरीज और 20 कर्मचारी मौजूद थे। सभी को तुरंत बाहर निकाला गया।' इस मामले में एडीओ जनकपुरी आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएम अस्पताल में लगी आग पर समय रहतेर काबू पा लिया गया्। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
