DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में PG कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्या है आखिरी डेट?

दिल्ली विश्वविद्यालय VC इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू।
DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। साथ ही बीटेक कोर्स में भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। साल 2025-26 के लिए PG कोर्सेस की 13,600 सीट और बीटेक की 360 सीट पर स्टूडेंट्स से ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए हैं। DU की ओर से साफ कहा गया है कि सभी स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह एडमिशन के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी के क्राइटेरिया को पूरा करते हैं या फिर नहीं।
बता दें ये आवेदन 16 मई से शुरू हुए हैं, जो कि 6 जून तक चलने वाले है। जानकारी के मुताबिक, पहले दिन ही 9,226 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रशेन किया। वहीं, इस साल PG कोर्सस के लिए एमएससी (MSc) कोर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है।
इस पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि DU में एडमिशन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा। साथ ही सीटों का अलॉटमेंट भी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSCS) के तहत किया जाएगा। PG कोर्सेस में 16 मई को रजिस्ट्रेशन शुरू करने के बाद शनिवार को बीटेक के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया। इसकी आखिरी डेट 6 जून तय की गई है।
DU में PG कोर्स में एडमिशन के लिए https://pgadmission.uod.ac.in/ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं, बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट https://engineering.uod.ac.in वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा DU की ओर से एक इंफॉरमेशन बुलेटिन भी जारी किया गया है, जिसे सावधानी से पढ़ने की सलाह दी गई है।
किस आधार पर पीजी में मिलेगा एडमिशन?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में PG कोर्सेस में एडमिशन कामन यूनिवर्सिटी एग्जाम टेस्ट यानी CUET PG के आधार पर दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में 7 मई को CUET ने PG को रिजल्ट का जारी किया था। वहीं, बीटेक कोर्स में JEE मेन्स की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के तहत एडमिशन दिया जाएगा। बता दें कि इस बार DU में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: JNU News: जेएनयू छात्रा 'हिंसक व्यवहार' के आरोपों से मुक्त, हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को दी ये सलाह
