Delhi Jaldoot Scheme: भीषण गर्मी में बस स्टॉप पर पानी पिलाएंगे 'जलदूत', DTC करेगा वॉलंटियर्स की तैनाती

दिल्ली में बस स्टॉप पर तैनात होंगे जलदूत
Delhi Jaldoot Scheme: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर से निकलते समय पानी की बोतल रखना भूल जाते हैं। इसके चलते उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ता है, लेकिन सभी लोग पानी नहीं खरीद सकते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बस स्टॉप पर प्यासे लोगों को पानी पिलाने के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत दिल्ली में 1,500 बस क्यू शेल्टर पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को जलदूत के रूप में तैनात किया जाएगा।
दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से इनकी नियुक्ति की जाएगी। परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 4,575 बस क्यू शेल्टर मौजूद हैं, जिनमें से 1,500 बस शेल्टरों पर जलदूत को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 1,500 से ज्यादा बस शेल्टर्स की मरम्मत करवाने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही बस शेल्टरों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।
क्या है जलदूत योजना?
दिल्ली सरकार ने बस शेल्टर्स पर लोगों को फ्री में साफ पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके लिए 1,500 बस शेल्टरों पर जलदूत तैनात किए जाएंगे, जो फ्री में लोगों को पानी पिलायेंगे। उनके पास पानी को स्टोर करके रखने के लिए एक बड़ा कंटेनर होगा। इससे बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें ज्यादा देर तक बस का इंतजार करना पड़ता है। बता दें कि जलदूत योजना के तहत पानी पिलाने की सेवा फ्री रहेगी।
25 जगहों पर वाटर कूलर लगाने का टेंडर जारी
दिल्ली के 25 बस डिपो पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इसके लिए शनिवार को ई-टेंडर जारी किया गया। बाद में अन्य जगहों पर भी वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इससे बस यात्रियों के साथ राहगीरों को भी काफी राहत मिलेगी। वहीं, मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अगले हफ्ते से जलदूत योजना लागू हो जाएगी।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के तीनों ISBT पर वाटर एटीएम लगाया जाएगा। पिछले साल कश्मीरी गेट ISBT पर एक वाटर एटीएम लगाया गया था। बता दें कि दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 5 हजार वाटर एटीएम लगाने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें: DTC Buses: दिल्ली के इस रूट पर 400 से ज्यादा बसें प्रभावित, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
