Delhi News: कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड पर ट्रैफिक होगा कम, आगरा नहर पर बन गया पुल

Delhi News: दिल्ली में कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड पर जाम की स्थिति में सुधार आने वाला है। इससे आमजन को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। मोलरबंद चौक और मदनपुर खादर के पास आगरा नहर का नया पुल बनकर तैयार हो गया है। इस फोरलेन पुल को जल्द ही कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड से जोड़ दिया जाएगा। इससे मोलरबंद से आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत हो जाएगी।
जर्जर और संकरा है वर्तमान पुल
वर्तमान समय में वाहन चालक पुराने पुल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि वो पुल जर्जर और संकरा है, जिसके कारण यहां सुबह और शाम के समय में ट्रैफिक जाम रहता है। स्थिति ये बन जाती है कि अगर कोई वाहन गलत दिशा से आ जाए, तो उसे वापस लौटना पड़ता है। ये पुल पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है, जिसके कारण सिंचाई विभाग ने यहां पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है।
12 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
ऐसे में कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड पर मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे का काम शुरू हुआ, तो इसी बीच नया पुल बनाने के लिए प्रस्ताव दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मोलड़बंद चौक के पास नहर पर पुल बनाया गया है, उसे बनाने में 12 करोड़ रुपए की लागत लगी है। ये भुगतान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया है। इसे दोनों तरफ से सड़क से जोड़ने का काम जल्द पूरा होने वाला है। उम्मीद है कि अगले महीने में इस पुल को खोल दिया जाएगा।
कनेक्टिविटी में आएगा सुधार
इस पुल के कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड से जुड़ने से मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। नोएडा और फरीदाबाद की ओर जाने वाले ट्रैफिक के साथ ही मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी और समय की बचत होगी।
