दिल्ली पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: ऐतिहासिक स्थलों को और बेहतर बनाने की योजना, मिलेंगी ये सुविधाएं

ऐतिहासिक स्थलों को और बेहतर बनाने की योजना, मिलेंगी ये सुविधाएं
X
Delhi Tourism: दिल्ली सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बना रही है। इसके लिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही दिल्ली को नई टैगलाइन भी मिल सकती है।

Delhi Tourism: दिल्ली के पर्यटन को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ऐतिहासिक स्थलों को और बेहतर बनाने की योजना बना रही है। लाल किला, लोटस टेंपल और कुतुब मीनार समेत कई अन्य स्मारकों को और बेहतर बनाने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर लगाए जाएंगे। लोगों को पर्यटन के प्रति आकर्षित करने के लिए दिल्ली सरकार लैंप, बेंच और बैठने की छायादार जगह बनाएगी, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को अच्छा अनुभव मिल सके।

पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इस योजना के तहत पर्यटन स्थलों के आसपास के इलाकों को खूबसूरत बनाने के लिए दिल्ली सरकार अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। सरकार का कहना है कि पर्यटन स्थलों के पास में मौजूद इस तरह के अतिक्रमण सौंदर्यीकरण में बाधक बन रहे हैं। इसके अलावा ट्रैफिक इंडिकेटर लगाए जाएंगे और पैदल चलने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी

इस योजना को लेकर दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पर्यटन विभाग दिल्ली के पर्यटन स्थलों को पैदल चलने योग्य और सुखद स्थानों में बदलने के लिए काम कर रहा है। इसके तहत लाल किला, कुतुब मीनार और लोटस टेंपल के आसपास सुविधाएं बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार केवल आसपास के इलाकों को ही सुंदर बनाने के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि उनको पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए भी काम कर रही है।

दिल्ली को मिलेगी नई टैगलाइन

पर्यटकों को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट, बेंच लगाने जैसे अन्य उपयुक्त कार्य किए जा रहे हैं। ब्रांडिंग अभियान शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है। इस परियोजना के लिए जल्द एक एजेंसी नियुक्त की जाएगी और दिल्ली के लिए एक नई टैगलाइन भी चुनी जाएगी। बता दें कि साल 2013 में दिल्ली के लिए नई टैगलाइन चुनी गई थी। इसके लिए सार्वजनिक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतिभागी अमित आनंद ने 'दिलदार दिल्ली' टैगलाइन दी थी। इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपए का इनाम मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story